घर के बाहर नींबू-मिर्च क्यों लटकाया जाता है, जानिए इसके अचूक लाभ

आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग अपने घर और दुकान के बाहर नींबू और मिर्च लटकाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसको घर के मुख्य द्वार या दुकान पर क्यों लगाया जाता है। यहां जानिए नींबू मिर्च लटकाने के अचूक लाभ।

01 / 06
Share

वास्तुशास्त्र में वास्तु उपाय और वास्तु दोष से संबंधित बहुत सारी चीजों की जानकारी दी गई है। बहुत से लोग अपने घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए बहुत सारे वास्तु उपाय अपनाते हैं। आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के बाहर नींबू और मिर्च लटकाते हैं। आइए जानते हैं नींबू और मिर्च लटकाने के क्या फायदे होते हैं।

02 / 06
Share

​नींबू का खट्टापन ​

नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन गुण के कारण ही इसे बुरी नजर के बचाव के लिए सबसे असरदार उपाय माना जाता है।

03 / 06
Share

वास्तु शास्त्र

वास्तु के अनुसार घर के और दुकान के आगे नींबू और मिर्च लटकाने से घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं।

04 / 06
Share

​घर, दुकान​

घर, दुकान एवं वाहनों के आगे नींबू मिर्च लटकाने को लेकर कई लोग वैज्ञानिक सोच भी रखते हैं। इस दोनों के घर के आगे लगाने से कीटाणु दूर होते हैं।

05 / 06
Share

​नींबू मिर्च​

घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा तो दूर रहती ही और परिवार के बीच सकारात्मकता आती है।

06 / 06
Share

दुकान और ​ऑफिस

दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लटकाने से व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती है और व्यापार में तरक्की होती है।