अमीर लोग अपने घर में ये तस्वीरें क्यों लगाते हैं? वजह जान आप भी लगा लेंगे
Lucky Paintings For Home: वास्तु अनुसार घर में ऐसी तस्वीरें लगानी चाहिए जिससे आपकी किस्मत चमक सके। अमीर लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं तभी तो वे अपने घरों में कई तरह की लकी तस्वीरें लगाते हैं। आपको बताते हैं कि घर में कैसी फोटो लगानी चाहिए।
शुभ होती हैं ये तस्वीरें
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में लगी तस्वीरें भी आपकी किस्मत बदल सकती हैं। अमीर लोग भी अपने घर में ऐसी भाग्यशाली तस्वीरें लगाते हैं जिससे उनकी धन-दौलत में और भी ज्यादा वृद्धि हो सके। चलिए आपको बताते हैं कि घर में कैसी तस्वीरें लगाना शुभ होता है।
गुड़ लक बढ़ाती है ये तस्वीर
घर में बहते हुए पानी की तस्वीर लगाने से किस्मत चमक उठती है। माना जाता है कि बहते पानी के झरने, नदी, तालाब या समुद्र की तस्वीर लगाने से भाग्य मजबूत होता है।
लंबी आयु के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तैरती हुई मछलियों की तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है।
धन वृद्धि के लिए लगाएं ये तस्वीर
घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी, श्री गणेश और कुबेर देवता की तस्वीर लगाने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
सकारात्मक ऊर्जा के लिए
घर में सूर्योदय और बड़े पहाड़ की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी तस्वीर को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।
तरक्की के लिए
कार्यक्षेत्र या घर में भेड़ के बच्चे की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे भाग्य चमकता है और धन वृद्धि होती है।
करियर ग्रोथ के लिए
घर में सात भागते घोड़ों की तस्वीर लगाने से करियर में ग्रोथ होती है। साथ ही घर परिवार में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited