पांव में क्यों बांधा जाता है काला धाग, किन मुसीबतों के दिलाता है छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र में हर चीज के लिए कई नियम बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि लड़कियां पांव में काला धागा क्यों बांधती हैं और किन लिए ये जरूरी है।

01 / 05
Share

आज के समय में अक्सर लोग अपने पांव में काला धागा बांधते हैं। खासतौर से महिलाओं को अपने पैरों में काला धागा बांधते हुए देखा होगा। वास्तु उपाय के अनुसार पांव में काला धागा बांधने से क्या होता है। पैर में काला धागा पहनने से क्या होता है।

02 / 05
Share

​ज्योतिष शास्त्र​

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है। बुरे नजर से बचने के लिए काला धारा बांधा जाता है।

03 / 05
Share

​काला धागा​

काला धागा सिर्फ पैरों में ही नहीं इसे हाथ की कलाई और बाजुओं में भी बांध सकते हैं।

04 / 05
Share

​​ज्योतिष के अनुसार​

​ज्योतिष के अनुसार, महिलाओं और कन्याओं को यदि काला धागा धारण करना है तो वे इसे अपने बाएं पैर में बांधना चाहिए।​

05 / 05
Share

​ व्यापार या नौकरी​

यदि आपको लगातार व्यापार या नौकरी में आर्थिक परेशानियां आ रही हैं तो आप काला धागा पैरों में पहन सकती हैं।