क्यों शाम के समय सही रहता है हनुमान चालीसा का जाप, पानी के गिलास के साथ किस वजह से करते हैं बजरंगबली का ये पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ करना हिंदू धर्म सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ सुबह और शाम दोनों समय किया जा सकता है। हनुमान चालीसा का जाप करने से सारी बाधाएं और संकट दूर हो जाती हैं। आइए जानें बजरंगबली का पाठ पानी के गिलास के साथ क्यों किया जाता है।

01 / 07
Share

हनुमान चालीसा सबसे पवित्र माना गया है। ये जाप भगवान हनुमान को समर्पित है। हनुमान चालीसा का जाप करने से साधक को सारे संकटों से छुटकारा मिल जाता है। जो भक्त हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं। वह हर रोज हनुमान जी का जाप करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय साधक को पानी का गिलास रखना चाहिए। आइए जानें हनुमान चालीसा पाठ का नियम।

02 / 07
Share

​हनुमान चालीसा​

हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बुद्धि और बाल की प्राप्ति होती है।

03 / 07
Share

​स्मरण शक्ति​

हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी स्मरण शक्ति और बुद्धि भी बहुत तेज होती है। इसके साथ सारे संकट भी दूर होते हैं।

04 / 07
Share

​ पानी का एक गिलास​

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अपने पास पानी का एक गिलास भरकर रखते हैं।

05 / 07
Share

​हनुमान चालीसा का पाठ​

हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और इसके बाद दोपहर में फिर रात में सोने से पहले हनुमान जी का पाठ करना चाहिए।

06 / 07
Share

​हर दिन हनुमान चालीसा​

हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है।

07 / 07
Share

​ अभिमंत्रित जल ​

हनुमान चालीसा के अभिमंत्रित जल को पीने से आपके भीतर पूर्ण शक्ति आ जाती है।