साड़ी का पल्लू क्यों रखना चाहिए जमीन तक लंबा, नीता अंबानी के इस तरह साड़ी पहनने का क्या है राज
क्या आप जानते हैं कि साड़ी बांधने का तरीका भी आपके ग्रह-नक्षत्रों को प्रभावित करता है। ज्योतिष अनुसार सही तरीके से पहनी गई साड़ी आपकी खूबसूरती के साथ-साथ किस्मत भी निखारने का काम करती है। तभी तो धनवान महिलाएं साड़ी बांधते समय इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं।
अमीरी को खींच लाता है साड़ी से जुड़ा ये टोटका
साड़ी बांधने का सभी का अपना-अपना तरीका होता है। जैसे कोई कम प्लेट्स की साड़ी बांधता है तो कोई साड़ी में खूब सारी प्लेट्स रखता है। ऐसे ही कोई छोटे पल्लू की साड़ी पसंद करता है तो कोई अपनी साड़ी का पल्लू लंबा रखता है। अक्सर नीता अंबानी को लंबे पल्लू की साड़ी पहने देखा जाता है। इसके अलावा आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पाडुकोण भी लंबे पल्लू की साड़ी बांधती हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस तरह से साड़ी पहनना शुभ बताया गया है।
इस तरह से पल्लू रखना होता है शुभ
ज्योतिष अनुसार लंबे पल्लू की साड़ी आपके आकर्षण को तो बढ़ाती ही है साथ में गुड लक को भी बढ़ाने का काम करती है। इसलिए साड़ी का पल्लू जमीन से टच जरूर होना चाहिए।
लंबा पल्ला रखने के फायदे
साड़ी का पल्ला जब जमीन से टच होता है तो वो आपके आकर्षण को बढ़ाने के साथ-साथ उस दिन के पावर बढ़ाने का भी काम करता है।
इतनी होनी चाहिए प्लेट्स की संख्या
इसके अलावा साड़ी बांधते समय प्लेट्स की संख्या पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जितनी प्लेट्स आप बनाते हैं उस दिन उसी ग्रह का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है।
नहीं लगेगी किसी की बुरी नजर
अगर बुरी नजर से बचना है तो साड़ी की प्लेट्स की संख्या आपकी डेट ऑफ बर्थ या सामने वाले के ग्रहों के हिसाब से होनी चाहिए।
सात चक्र रहेंगे बैलेंस
वैसे साड़ी में 7 प्लेट्स बांधना अच्छा होता है क्योंकि इससे आपके शरीर के सात चक्र बैलेंस होते हैं। लेकिन ये तभी होता है जब साड़ी आप नाभि से तीन इंच नीचे बांधते हैं।
भारत के इन मंदिरों में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित
Dec 14, 2024
PCS की तैयारी के लिए यूपी का कौन सा शहर है सबसे फेमस, कहा जाता है ऑफिसर्स का गढ़
मलेशिया में गुजारो 6 दिन 5 रात, नया साल होगा बेमिसाल, केवल इतना है खर्चा
केतु ग्रह से प्रभावित होते हैं इस मूलांक के जातक, जानिए कैसा होता स्वभाव
Bigg Boss के घर में प्यार का नाटक कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान संग जनता को भी बनाया बेवकफू
हाथों में दिखते हैं डायबिटीज के ये 5 लक्षण, समय रहते दिया ध्यान तो नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited