साड़ी का पल्लू क्यों रखना चाहिए जमीन तक लंबा, नीता अंबानी के इस तरह साड़ी पहनने का क्या है राज

क्या आप जानते हैं कि साड़ी बांधने का तरीका भी आपके ग्रह-नक्षत्रों को प्रभावित करता है। ज्योतिष अनुसार सही तरीके से पहनी गई साड़ी आपकी खूबसूरती के साथ-साथ किस्मत भी निखारने का काम करती है। तभी तो धनवान महिलाएं साड़ी बांधते समय इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं।

01 / 06
Share

​अमीरी को खींच लाता है साड़ी से जुड़ा ये टोटका

साड़ी बांधने का सभी का अपना-अपना तरीका होता है। जैसे कोई कम प्लेट्स की साड़ी बांधता है तो कोई साड़ी में खूब सारी प्लेट्स रखता है। ऐसे ही कोई छोटे पल्लू की साड़ी पसंद करता है तो कोई अपनी साड़ी का पल्लू लंबा रखता है। अक्सर नीता अंबानी को लंबे पल्लू की साड़ी पहने देखा जाता है। इसके अलावा आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पाडुकोण भी लंबे पल्लू की साड़ी बांधती हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस तरह से साड़ी पहनना शुभ बताया गया है।

02 / 06
Share

इस तरह से पल्लू रखना होता है शुभ

ज्योतिष अनुसार लंबे पल्लू की साड़ी आपके आकर्षण को तो बढ़ाती ही है साथ में गुड लक को भी बढ़ाने का काम करती है। इसलिए साड़ी का पल्लू जमीन से टच जरूर होना चाहिए।

03 / 06
Share

लंबा पल्ला रखने के फायदे

साड़ी का पल्ला जब जमीन से टच होता है तो वो आपके आकर्षण को बढ़ाने के साथ-साथ उस दिन के पावर बढ़ाने का भी काम करता है।

04 / 06
Share

इतनी होनी चाहिए प्लेट्स की संख्या

इसके अलावा साड़ी बांधते समय प्लेट्स की संख्या पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जितनी प्लेट्स आप बनाते हैं उस दिन उसी ग्रह का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है।

05 / 06
Share

नहीं लगेगी किसी की बुरी नजर

अगर बुरी नजर से बचना है तो साड़ी की प्लेट्स की संख्या आपकी डेट ऑफ बर्थ या सामने वाले के ग्रहों के हिसाब से होनी चाहिए।

06 / 06
Share

सात चक्र रहेंगे बैलेंस

वैसे साड़ी में 7 प्लेट्स बांधना अच्छा होता है क्योंकि इससे आपके शरीर के सात चक्र बैलेंस होते हैं। लेकिन ये तभी होता है जब साड़ी आप नाभि से तीन इंच नीचे बांधते हैं।