भारत के इस राज्य में मौजूद है दुनिया का पहला ओम आकार का मंदिर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

यूं तो भारत में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं लेकिन राजस्थान के पाली जिले में देवों के देव महादेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर बना है। जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। बता दें ये दुनिया का पहला ओम की आकृति का मंदिर है। जिसे बनने में पूरे 28 सालों का समय लगा है। यहां आप देखेंगे इस अनोखे मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें।

राजस्थान का अनोखा मंदिर
01 / 06

राजस्थान का अनोखा मंदिर

ऊँ के आकार (Om Shaped Temple) का ये पहला शिव मंदिर राजस्थान के पाली शहर में स्थित है। जो साल 1995 में बनना शुरू हुआ था और 2024 में बनकर तैयार हुआ। मंदिर मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है और इसमें भगवान शिव की करीब 1008 प्रतिमाएं लगाई गई हैं। तो वहीं गर्भगृह में भगवान शिव की 108 मूर्तियां मौजूद हैं। चलिए जानते हैं इस मंदिर की खासियत।और पढ़ें

कमाल की है वास्तुकला
02 / 06

कमाल की है वास्तुकला

​​गुलाबी पत्थर से तैयार किये गये इस मंदिर की वास्तुकला बेहद कमाल की है। ​

नागर शैली में तैयार किया गया मंदिर
03 / 06

नागर शैली में तैयार किया गया मंदिर

इस मंदिर को भारतीय नागर शैली द्वारा निर्मित किया गया है। साथ ही मंदिर में 108 सुंदर नक्काशीदार कमरे बने हुए हैं।

यह मंदिर 270 एकड़ में बना है
04 / 06

​यह मंदिर 270 एकड़ में बना है​

यह मंदिर 270 एकड़ में बना है। शिव मंदिर के साथ-साथ यहां सात ऋषियों की समाधि भी मौजूद है।

मंदिर में भगवान शिव की कुल 1008 मूर्तियां
05 / 06

मंदिर में भगवान शिव की कुल 1008 मूर्तियां

मंदिर में भगवान शिव की कुल 1008 मूर्तियां हैं जिनमें 12 ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। जबकि गर्भगृह में भगवान शिव की 108 मूर्तियां लगी हैं।

मंदिर में गुरु माधवानंद जी की समाधि
06 / 06

मंदिर में ​गुरु माधवानंद जी की समाधि

1200 स्तंभों पर आधारित इस मंदिर का निर्माण विश्वदीप गुरुकुल ट्रस्ट की ओर से करवाया गया है और इसके परिसर के केंद्र में गुरु माधवानंद जी की समाधि बनी हुई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited