110 करोड़ रुपये का खेला दांव, प्रिटी जिंटा ने IPL चैंपियन को भी लाचार बनते देखा
Punjab Kings And Preity Zinta In IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में वो टीम नजर आ रही है, जैसी पहले कभी नहीं नजर आई। टीम में वो सब कुछ मौजूद है जो किसी टीम की जीत के लिए जरूरी होता है। पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रिटी जिंटा और टीम के अन्य मालिकों ने मिलकर टूर्नामेंट के लिए एक ऐसा दांव खेला था जिसने उनकी किस्मत पलटकर रख दी। इस दांव के पीछे सिर्फ पैसा मौजूद नहीं था, बल्कि सूझबूझ भी मौजूद थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में मिली ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि इस बार वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं। क्या था 110 करोड़ का दांव और कैसे ये काम आया, सब कुछ आपको समझाते हैं।

किंग्स की दहाड़
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जो कुछ किया वो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की टीम को बॉलीवुड की डिंपल स्टार प्रिटी जिंटा की टीम ने ऐसी पटखनी दी जो हमेशा याद रखी जाएगी, लेकिन इसकी कहानी काफी पहले तैयार हो गई थी।

पंजाब की ऐतिहासिक जीत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से शिकस्त दी। ये जीत इसलिए ऐतिहासिक बन गई क्योंकि पंजाब कुल 111 रन ही बना पाई थी, उसके बावजूद उसने केकेआर को 95 रन पर समेटते हुए सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करने का आईपीएल रिकॉर्ड बना दिया।

युजी ने दिखाया दम
इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बॉलर युजवेंद्र चहल आखिर चमक उठे जिन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स के साथ ये उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड साबित हुआ।

प्रिटी जिंटा छाई रहीं
मैदान पर एक तरफ जहां पंजाब किंग्स के खिलाड़ी छाए हुए थे, वहीं दूसरी तरफ स्टैंड्स में उनकी टीम की सह-मालिक प्रिटी जिंटी छाई रहीं। पिछले कुछ मैचों से प्रिटी ने आईपीएल 2025 के मैचों में आना शुरू किया है और इस बार उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की टीम को बुरी तरह हारते देखा।

110 करोड़ का दांव
पंजाब किंग्स आईपीएल में इस बार पहले से बिल्कुल अलग अंदाज में खेलती नजर आ रही है, उसके पीछे आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी का एक खास पहलू शामिल है। प्रिटी जिंटा और पंजाब किंग्स के अन्य सह-मालिक इस नीलामी में एकमात्र टीम लेकर बैठे थे जिनके पास 100 करोड़ से ऊपर का बजट था। उनके पास 110.50 करोड़ रुपये का बजट था, जिसका उन्होंने बहुत शानदार अंदाज में इस्तेमाल किया।

कितने रुपये खर्च किए
पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में अपने 110.50 करोड़ के बजट में से 110.15 करोड़ रुपये खर्च करके पूरी तरह नई टीम तैयार की। उन्होंने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ी रिटेन किए थे जो 9.50 करोड़ में रोके गए थे। ये खिलाड़ी थे प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) और शशांक सिंह(5.50 करोड़)।

KKR के पूर्व कप्तान पर रखा हाथ
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल चैंपियन बनने के बावजूद अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को खुद से अलग करके सबको चौंका दिया था। इसका पूरा फायदा पंजाब किंग्स ने उठाया। अपने बजट का फायदा उठाते हुए उन्होंने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ खर्च करके उन्हें आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया और अपना कप्तान भी नियुक्त किया। यही वजह थी थे कि केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी पंजाब 111 रनों का स्कोर का भी बचाव करने में सफल रही क्योंकि उनके पास एक ऐसा कप्तान था जो केकेआर की हर कमजोरी से वाकिफ था।

सबसे सफल आईपीएल गेंदबाज को खरीदा
इसके अलावा अपने भारी बजट का उनको ये भी फायदा मिला कि उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा और अब चहल अपनी लय में दिखने लगे हैं।

भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज को भी खरीदा
यही नहीं, पंजाब किंग्स ने नीलामी में भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी 18 करोड़ में खरीद लिया। अर्शदीप सिंह की अहमियत केकेआर के खिलाफ पता चल गई जब उन्होंने अहम मौके पर मेडन ओवर फेंका और उसमें विकेट भी चटकाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

पिछले साल 9वें नंबर पर थे
पंजाब किंग्स ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले थे जिसमें सिर्फ 5 मैच जीत सके थे और उनकी टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर रही थी। जबकि इस बार वे लगातार टॉप-4 में बने हुए हैं। अब तक अपने 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर वे मौजूदा अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।

S-500 में भी बढ़ी भारत की दिलचस्पी, मुश्किल हो जाएगा चीन-PAK के फाइटर प्लेन का उड़ना

ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

टोल टैक्स बचाने का हो गया जुगाड़, NHAI का ऐप ही बनेगा आपका दोस्त, बता देगा किस हाईवे पर है सबसे कम टोल

महासागर कितना गहरा है, इसकी गहराई में क्या छिपा है? जानकर दंग रह जाएंगे

Fashion Flashback: कांटा लगाकर.. ऐसा गजब फैशन ट्रेंड सेट कर गईं शेफाली जरीवाला, सीक्वेंन टॉप-पैंट में देख आज भी दीवाने हैं फैंस

केवल स्पेन ने NATO के बढ़े हुए रक्षा बजट से क्यों बनाई दूरी? अलग रुख से ट्रंप भी हैरान, दे दी चेतावनी

RelationshiP Tips: वर्कलोड की वजह से पार्टनर को नहीं दे पा रहे वक्त, जान लें रिलेशनशिप में कितना जरूरी है क्वालिटी टाइम?

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हो सकते हैं ये नुकसान, यहां जान लें इसके Side Effects

Rajasthan PTET Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट, जानें कब तक होगा जारी

Ekadashi July 2025: जुलाई में एकादशी कब है 2025, जानें देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी की तिथि, समय और पारण समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited