18 करोड़, 14 करोड़, 11 करोड़ रुपये, ये है IPL 2025 का सबसे अनोखा नियम

​IPL 2025 Retention Rules: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किा जाने वाला है जिसे लेकर सारी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन के नियमों का ऐलान किया है। इसमें जहां कई नियमों से टीमों को फायदा हो रहा है वहीं एक रूल ऐसा भी है जिसने सभी की टेंशन बढ़ा दी है। आइए जानते हैं क्या है आईपीएल 2025 रिटेंशन का सबसे अनोखा नियम


01 / 05
Share

कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है टीमें

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल द्वारा जारी नियमों के मुताबिक आईपीएल की सारी टीमें आरटीएम और रिटेंशन मिलाकर कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। टीमें अलग-अलग कांबिनेशन का उपयोग कर सकती है। इन 6 में से एक अनकैप्ड प्लेयर होना जरूरी है।

02 / 05
Share

क्या है रिटेंशन के स्लैब

आईपीएल 2025 में सारी टीमें अपने खिलाड़ियों को उनकी मुंह मांगी रकम पर रिटेन नहीं कर सकते हैं। टीमों को कुछ स्लैब दिए गए हैं जिसका उन्हें पालन करना पड़ेगा। टीमों के लिए पांच अलग-अलग स्लैब रखे गए हैं जिनकी कीमत हर रिटेंशन के नंबर के हिसाब से कम या ज्यादा होती है।

03 / 05
Share

पहले तीन रिटेंशन को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

आईपीएल के नियमों के मुताबिक कोई भी टीम रिटेन करने वाले अपने पहले खिलाड़ी को 18 करोड़ या उससे ज्यादा पैसे दे सकती है। दूसरे रिटेंशन को 14 करोड़ मिलेंगे वहीं तीसरे नंबर के रिटेंशन को 11 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं।

04 / 05
Share

चौथा और पाचवां खिलाड़ी रिटेन करना पड़ेगा महंगा

आईपीएल के रिटेंशन नियमों की सबसे अनोखी बात ये है कि किसी भी टीम को अगर चौथे नंबर पर किसी खिलाड़ी को रिटेन करना है तो उसे 18 करोड़ रूपए देने होंगे। वहीं पाचवें नंबर के खिलाड़ी के लिए टीम को 14 करोड़ रुपए देने होंगे।

05 / 05
Share

इसीलिए परेशान हैं टीमें

आईपीएल के स्लैब को लेकर हर खेमे में परेशानी हो रही है। दरअसल टीम मैनेजमेंट ये तय नहीं कर पा रहा है कि किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया जाए। वहीं दूसरी परेशानी ये है कि अगर पांच खिलाड़ी रिटेन किए जाते हैं तो टीमों के 75 करोड़ रुपए इसी में चले जाएंगे ऐसे में बाकि खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कम पैसे मिलेंगे। फिलहाल सभी को 31 अक्टूबर का इंतजार है जब लिस्ट सामने आ जाएंगी।