IPL में 23 साल के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ

Sai Sudharsan World Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगने का सिलसिला बरकरार है। कुछ पुराने दिग्गज बड़े आंकड़ों के पीछे हैं तो कुछ युवा खिलाड़ी भी रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में ताजा नाम है गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन का जिन्होंने वो कर दिखाया है जो आईपीएल इतिहास में इससे पहले दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। साई सुदर्शन लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की नई रन मशीन बने हुए हैं। इस बल्लेबाज ने कौन सा नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, आइए जान लेते हैं।

आईपीएल की नई रन मशीन
01 / 07

आईपीएल की नई रन मशीन

वैसे तो विराट कोहली को ही आईपीएल की रन मशीन के रूप में देखा जाता रहा है। उन्होंने अब तक सर्वाधिक 8 हजार से ज्यादा आईपीएल रन बनाए हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इन दिनों वो कर दिखा रहे हैं जिसकी बहुत लोगों को उम्मीद थी, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड वो अपने नाम कर लेंगे इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा था।

गुजरात टाइटंस का युवा शेर
02 / 07

गुजरात टाइटंस का युवा शेर

आईपीएल 2025 में 23 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए इस समय सबसे खास खिलाड़ी बन चुके हैं जो हर अगले मैच में उनकी टीम की नैया पार लगाने में जुटे हैं।

बेंगलुरू के खिलाफ शानदार पारी
03 / 07

बेंगलुरू के खिलाफ शानदार पारी

RCB के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और लक्ष्य का पीछा करती अपनी टीम को रफ्तार देने का काम किया। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। गुजरात ने इस मैच को 8 विकेट से जीता।

साई सुदर्शन ने बनाया खास रिकॉर्ड
04 / 07

साई सुदर्शन ने बनाया खास रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में अब एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इतनी रफ्तार से अपने आईपीएल करियर में बैटिंग करी है कि इस रिकॉर्ड के पीछे कई पूर्व महान खिलाड़ी भी छूट गए।

सबसे जल्दी और ज्यादा 30 स्कोर
05 / 07

सबसे जल्दी और ज्यादा 30+ स्कोर

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में अब तक 28 पारियों में 20 बार 30 रन का आंकड़ा पार किया है। वो अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे जल्दी बीस 30+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
06 / 07

इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा

सुदर्शन ने इस रिकॉर्ड को हासिल करते हुए तीन महान विदेशी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। वो इंग्लैंड के शॉन मार्श (19 30+ स्कोर) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के साथ-साथ वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस को भी पछाड़ दिया है जिन्होंने 18 बार 30+ स्कोर बनाया।

पूरे करियर में सिर्फ एक बार सस्ते में आउट
07 / 07

पूरे करियर में सिर्फ एक बार सस्ते में आउट

इसके अलावा साई सुदर्शन 28 पारियों के अपने पूरे आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ एक बार सिंगल आंकड़े पर आउट हुए हैं। यानी 1 से 9 रन के बीच उन्होंने सिर्फ एक बार अपना विकेट गंवाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited