पाकिस्तान को ले डूबे ये 3 बांग्लादेशी, अब कहीं भारत के साथ ना हो जाए खेला
Bangladesh players who are threat to team India: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटा दी है। बांग्लादेश की इस जीत में कई बड़े हीरे रहे हैं जिनसे भारत को भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अगली सीरीज रोहित एंड कंपनी की बांग्लादेश के खिलाफ ही है।
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत है। ये उनके क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब उन्होंने पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में मात दी हो और वो भी 2-0 से। बांग्लादेश काफी परेशानियों के साथ उतरी थी लेकिन अब वे आत्मविश्वास के साथ जा रहे हैं।
भारत के साथ कर सकती है खेला
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगला चैलैंज अब भारतीय क्रिकेट टीम होने वाली है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर 2024 से होने वाली है। इस सीरीज में तीन ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जो कि भारतीय क्रिकेट टीम को परेशान कर सकते हैं।
लिटन दास
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी लिटन दास ने पाकिस्तान को अकेले ही दम पर परेशान कर दिया था। लिटन दास ने मुश्किल घड़ी में शतक जड़ा था जब टीम परेशानी में थी। लिटन के पास भारत में खेलने का भी अनुभव है और वे कारगर हो सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज
बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ जीत में सबसे बड़े हीरो मेहदी हसन मिराज रहे जिन्होंने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी पूरा योगदान दिया। हसन मिजाज भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
मुशफिकुर रहीम
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की जीत के सबसे बड़े हीरो मुशफिकुर रहीम रहे थे। उन्होंने 191 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान के पैस अटैक को घेरा था।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited