इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Jasprit Bumrah Replacement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटने वाली है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। इसका आयोजन भारत में ही किया जाने वाला है। भारतीय टीम 5 टी20 और 3 वनडे खेलेगी। इसमें 50 ओवर की सीरीज खास होने वाली है जो कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को परखेगी। इस श्रृंखला में हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है।


01 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह को बैक में दर्द हो रहा था और उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया था। ऐसे में टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

02 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे टीम के प्रमुख गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं। बुमराह को ऐसे में टीम आराम देकर फिट रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है।

03 / 05
Share

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह की भारत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वे जसप्रीत बुमराह की जगह टीम के लिए गेंदबाजी की ओपनिंग कर सकते हैं।

04 / 05
Share

हर्षित राणा

बुमराह की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वे टेस्ट में पहले ही कमाल कर चुके हैं।

05 / 05
Share

खलील अहमद

खलील अहमद भी रेस में शामिल हैं। वे लगातार अपनी बॉलिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं और बुमराह की जगह टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।