इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
Jasprit Bumrah Replacement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटने वाली है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। इसका आयोजन भारत में ही किया जाने वाला है। भारतीय टीम 5 टी20 और 3 वनडे खेलेगी। इसमें 50 ओवर की सीरीज खास होने वाली है जो कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को परखेगी। इस श्रृंखला में हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है।
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह को बैक में दर्द हो रहा था और उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया था। ऐसे में टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे टीम के प्रमुख गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं। बुमराह को ऐसे में टीम आराम देकर फिट रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह की भारत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वे जसप्रीत बुमराह की जगह टीम के लिए गेंदबाजी की ओपनिंग कर सकते हैं।
हर्षित राणा
बुमराह की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वे टेस्ट में पहले ही कमाल कर चुके हैं।
खलील अहमद
खलील अहमद भी रेस में शामिल हैं। वे लगातार अपनी बॉलिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं और बुमराह की जगह टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
जनवरी में इस सब्जी की खेती से होगी लाखों की कमाई, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस बॉलीवुड हसीना के प्यार में दिन दहाड़े गिरफ्तार हो गए थे Cristiano Ronaldo, भरी महफिल में कर दिया था KISS
सचिन नहीं मैं मारता था पहली गेंद पर छक्का, कांबली ने खोले दिल के राज
सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited