IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ियों की भर सकती है तिजोरी

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर चर्चाएं खूब हैं लेकिन सबसे कम ध्यान जिस टीम पर दिया जा रहा है, वो है पंजाब किंग्स। इस टीम के भी 3 विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में बड़ी कीमत पर बिक सकते हैं।

01 / 05
Share

आईपीएल का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सबको इंतजार है। इस मेगा ऑक्शन में ज्यादातर टीमों के सभी खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी सिर्फ चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार (रिटेन) रख सकती हैं। इनमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होगा।

02 / 05
Share

पंजाब किंग्स पर सबकी नजरें

पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम पर ऑक्शन को लेकर सबसे कम चर्चा है। लेकिन हकीकत ये है कि उनकी टीम से भी 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिनको आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम हासिल हो सकती है। कौन हैं वो खिलाड़ी, यहां आपको बताते हैं।

03 / 05
Share

लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्स सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है और वो पक्का उनके भावी कप्तान सैम करन ही होंगे। ऐसे में इंग्लैंड के धुआंधार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन नीलामी में उपलब्ध होंगे। उन पर बड़ी टीमें अच्छी बोली लगा सकती हैं।

04 / 05
Share

जॉनी बेरिस्टो

इसी कड़ी में एक और विदेशी नाम है इंग्लैंड के जॉनी बेरिस्टो का। अगर पंजाब किंग्स ने बेरिस्टो को रिटेन नहीं किया तो उनको बड़ी कीमत में आईपीएल ऑक्शन में खरीदा जा सकता है।

05 / 05
Share

सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं और शीर्ष स्तर पर उन्होंने अपनी काबीलियत कई बार साबित की है। अगर उनको पंजाब रिटेन करने में असफल हुई तो आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी को बड़ी रकम हासिल होगी।