भारतीय टेस्ट टीम में चोटिल शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Shubman Gill Replacement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इसके पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल शुभमन गिल का खेलना पहले टेस्ट में मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में गिल की जगह कौन ले सकता है इस लिस्ट में 3 खिलाड़ी शामिल हैं।


गिल को अंगूठे में फ्रेक्चर
01 / 05

गिल को अंगूठे में फ्रेक्चर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया है। जिसके चलते उन्हें 14 दिन तक आराम करना पड़ सकता है। ऐसे में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

साईं सुदर्शन
02 / 05

साईं सुदर्शन

शुभमन गिल को अगर टीम इंडिया तीसरे नंबर पर खिलाने का प्लान कर रही थी तो ऐसे में गिल की जगह तीसरे नंबर के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साईं सुदर्शन हो सकते हैं। सुदर्शन ने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छी पारी खेली थी और रिपोर्ट्स की माने तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया रुकने को कहा है।

अभिमन्यु ईश्वरन
03 / 05

अभिमन्यु ईश्वरन

शुभमन गिल को अगर रोहित की जगह ओपनिंग कराने का प्लान कर रही थी तो अब अभिमन्यू ईश्वरन को मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ने डोमेस्टिक में जमकर रन बनाए हैं। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फेल रहे थे।

ध्रुव जुरेल
04 / 05

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से शानदार पारियां खेली थी और अगर शुभमन गिल बाहर होते हैं तो जुरेल की टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एंट्री पक्की हो सकती है। टीम चाहे तो कोहली को तीसरे पर भेजकर जुरेल को चौथे नंबर पर भी खिला सकती है।

रोहित का खेलना मुश्किल
05 / 05

रोहित का खेलना मुश्किल

रोहित शर्मा पिता बन गए हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वे पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वे परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए पहला टेस्ट छोड़ सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited