IPL 2025 में RCB को इन 3 वजहों से केएल राहुल को बनाना चाहिए कप्तान

​IPL 2025 RCB Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारियां हर टीम द्वारा की जा रही है। इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदलने की उम्मीद है। रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल ऑक्शन से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर सकती है ऐसे में उन्हें नए कप्तान की तलाश रहेगी। इसके कई उम्मीदवार हैं लेकिन क्यों केएल राहुल ही परफेक्ट हो सकते हैं आइए जानते हैं।


01 / 05
Share

आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीत पाई आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक मानी जाती है लेकिन वे अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाए हैं। टीम 2 बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन उसके हाथ में सफलता हासिल नहीं हुई है। आरसीबी कई कप्तानों को भी आजमा चुकी है।​

02 / 05
Share

फाफ डु प्लेसिस को इसीलिए किया जा सकता है रिलीज

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 40 साल के करीब पहुंच गए हैं और वे अगले तीन साल इस टूर्नामेंट को खेल पाएंगे कि नहीं ये तय नहीं है। डु प्लेसिस की कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही है और कई बार उनके निर्णय पर सवाल उठे हैं। वे टीम को एक बार भी फाइनल में नहीं ले जा पाए हैं।​

03 / 05
Share

केएल राहुल के पास कप्तानी का अनुभव

आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर केएल राहुल के पास आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उनकी लीडरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 2 बार प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में वे अपना अनुभव साथ ला सकते हैं।​

04 / 05
Share

​आरसीबी के लिए पहले भी कर चुके कमाल

​केएल राहुल आरसीबी के लिए आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में से एक थे। उनकी और विराट की बैटिंग की बदौलत ही टीम फाइनल में पहुंच पाई थी। हालांकि अगले साल वे खेल नहीं पाए थे और इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में फैंस के बीच भी उनकी अच्छी छवि है।​

05 / 05
Share

विकेटकीपर की परेशानी होगी दूर

​केएल राहुल आईपीएल में विकेटकीपिंग भी करते हैं और उनके आने से आरसीबी की एक और परेशानी दूर हो जाएगी। दरअसल दिनेश कार्तिक के जाने के बाद टीम को विकेटकीपर की तलाश है जो केएल राहुल के रुप में पूरी हो सकती है।​