IPL 2025 ऑक्शन में हैरी ब्रुक को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और वे दुनियाभर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में हैरी ब्रुक ने शानदार पारी खेली है और उन पर भी टीमें जरूर दांव खेलना चाहेगी। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम इस मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज को शामिल कर सकती है।

हैरी ब्रुक ने खेली शतकीय पारी
इंग्लैंड के युवा सितारे हैरी ब्रुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने केवल 94 गेंदों पर 110 रन बनाए हैं जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। ब्रुक की पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित मैच को जीत लिया है।

2

आईपीएल में किया था निराश
हैरी ब्रुक को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि वे पूरी तरह से फेल रहे थे और केवल एक शतक के अलावा कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। इसी के चलते टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2024 का सीजन वे घरेलू परेशानी के चलते नहीं खेले।

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में पूरी तरह से बदलने वाली है। शिखर धवन के संन्यास की घोषणा के बाद टीम को एक नए कप्तान और एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत होगी। रिकी पोंटिंग के कोचिंग पद संभालने के बाद से, उनके युवा प्रतिभाओं में निवेश करने की संभावना है। अगर PBKS उन्हें खरीदने का फैसला करता है तो पोंटिंग की कोचिंग में ब्रुक का प्रदर्शन शानदार हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी प्रतिभाशाली बल्लेबाजों की जरूरत होगी अगर वे ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करते हैं। ब्रुक को फ्रैंचाइज़ी द्वारा अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने के लिए चुना जा सकता है।

गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटन्स को भी अपनी टीम को मजबूत करने की जरूरत है। ब्रुक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करके टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। अगर ब्रुक इसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो वह उन खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं जिन्हें गुजरात टाइटन्स चुनने के लिए उत्सुक होंगे।

Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी

IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी

Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन

बिस्तर पर जाने से पहले कर लें ये 4 काम, लेटते ही बंद हो जाएंगी आंखें, आएगी एकदम गहरी नींद

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

IPL 2025 की नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी से प्लेयर ने मचाया हाहाकार

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

Bihar Board 10th Result 2025 Marksheet: यहां से डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited