श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे ये भारतीय खिलाड़ी, भविष्य पर मंडराया संकट

​IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम का प्रदर्शन पूरी श्रृंखला में खराब रहा और भारत आखिरी मैच में भी 110 रनों से हार गई। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने निराश किया इनका चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।


01 / 06
Share

स्पिनर्स के आगे फेल हुई टीम

​भारतीय क्रिकेट टीम इस का इस सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन स्पिनर्स के सामने रहा। टीम अपने सारे विकेट युवा गेंदबाजों को देती गई। इसमें पिच को समझने की कला भी कम देखी गई और तीनों ही मैचों में बल्लेबाजों के लिए इसे पढ़ना मुश्किल रहा।​

02 / 06
Share

चैंपियंस ट्रॉफी के हिसाब से जरूरी सीरीज

​बता दें कि ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी जरूरी थी। क्योंकि अगले साल होने वाले मेगा टूर्नामेंट से पहले ये भारत की इस साल की आखिरी सीरीज थी। वहीं इसके बाद केवल भारत 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा ऐसे में टीम के चयन पर भी इसका असर पड़ना था।​

03 / 06
Share

श्रेयस अय्यर

​श्रेयस अय्यर को लंबे समय बाद टीम इंडिया की वनडे सीरीज में जगह मिली थी लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने तीनों मैचों में से किसी में भी 40 का भी आंकड़ा पार नहीं किया और मुश्किल घड़ी में टीम को छोड़कर चले गए। ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।​

04 / 06
Share

शिवम दुबे

​शिवम दुबे 5 साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे थे। उन्होंने सीरीज में गेंदबाजी भी की लेकिन केवल एक विकेट ले पाए। बल्लेबाजी से भी निराशानजक रहे चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक की वापसी की उम्मीद के साथ अब उनका वनडे भविष्य मुश्किल है।​

05 / 06
Share

अर्शदीप सिंह

​अर्शदीप सिंह इस सीरीज में भारत के सबसे बड़े फ्लॉप गेंदबाज साबित हुए। अर्शदीप केवल 4 विकेट ले पाए और आखिरी वनडे में तो उन्होंने 77 रन लुटा दिए। बुमराह और शमी की वापसी की खबरों के बीच उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल है।​

06 / 06
Share

केएल राहुल

केएल राहुल ने टी20 टीम से ड्रॉप होने के बाद वनडे में वापसी की थी लेकिन पहले दो मैचों में ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ऐसे में तीसरे मैच में उन्हें पंत के लिए ड्रॉप कर दिया गया। अगर टीम पंत को चुनती है तो केएल राहुल का वनडे में भी भविष्य खतरे में है।​