भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के लिए घोषित टीम इंडिया में दिखे ये 7 बड़े बदलाव

India vs Bangladesh: चेन्नई में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में क्या 5 खास बातें व बदलाव देखने को मिले आपको बताते हैं।

विराट की 9 महीने बाद वापसी
01 / 07

विराट की 9 महीने बाद वापसी

चयनकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में सबसे पहला और बड़ा बदलाव देखने को विराट कोहली की वापसी। विराट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसके बाद वो कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेले।

ऋषभ पंत और राहुल लौटे
02 / 07

ऋषभ पंत और राहुल लौटे

दूसरा बदलाव देखने को मिला कि ऋषभ पंत की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में फिर से एंट्री हो गई है। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल को भी टीम में चुन लिया गया है। हालांकि राहुल को प्लेइंग-11 में खिलाया जाएगा या नहीं ये अभी कहना मुश्किल है।

यश दयाल की हुई एंट्री
03 / 07

यश दयाल की हुई एंट्री

भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार यश दयाल को शामिल किया गया है। उनको 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन वो चोट के कारण बाहर हो गए थे।

देवदत्त पडीक्कल की किस्मत खराब निकली
04 / 07

देवदत्त पडीक्कल की किस्मत खराब निकली

चौथा बदलाव हैं देवदत्त पडीक्कल का टीम में ना चुना जाना। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्ट डेब्यू करते हुए धर्मशाला में खेली एकमात्र पारी में 65 रन बनाए थे। लेकिन विराट और राहुल के टीम में लौटने के कारण उनको बाहर करना पड़ा है।

रजत पाटीदार भी हुए बाहर
05 / 07

रजत पाटीदार भी हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते दिखे रजत पाटीदार को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 63 रन बनाए थे।

केएस भरत भी टीम से बाहर
06 / 07

केएस भरत भी टीम से बाहर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन की जगह ली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद उनको बाहर बैठा दिया गया था और ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई थी। अब पंत की वापसी के बाद जुरेल भी बांग्लादेश के खिलाफ बेंच पर ही रहेंगे, जबकि केएस भरत का पत्ता कट गया है।

मुकेश कुमार को नहीं मिली जगह
07 / 07

मुकेश कुमार को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार उभरते हुए तेज गेंदबाज नजर आ रहे थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम से उनको भी बाहर कर दिया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited