साल 2024 के टॉप-5 टी20 गेंदबाज, बुमराह और अफरीदी का नाम नहीं
Aakash Chopra Pick Top Five T20 Bowler: आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के टॉप-5 टी20 गेंदबाज चुने हैं। हैरानी की बात यह है कि उनके इस लिस्ट में न जसप्रीत बुमराह और न हीं शाहीन शाह अफरीदी का नाम है।
नंबर-5 पर हारिस रउफ
आकाश चोपड़ा ने जो टॉप-5 टी20 गेंदबाजों की लिस्ट बनाई है उसके आखिरी पायदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ हैं। साल 2024 में रउफ ने 17 मैच में 9 की इकोनॉमी और 19 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं।
नंबर-4 पर लॉकी फर्ग्यूसन
लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं। उन्होंने 10 मैच में 4.88 की इकोनॉमी और 9.25 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं।
नंबर-3 पर मथिसा पथिराना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना हैं। उन्होंने 7.67 की इकोनॉमी और 13.25 की औसत से 16 मैच में 28 विकेट चटकाए हैं।
नंबर-2 पर अब्बास अफरीदी
इस लिस्ट में नंबर दो पर अब्बास अफरीदी हैं। उन्होंने 8.5 की इकोनॉमी और 14.96 की औसत से 18 मैच में 30 विकेट चटकाए हैं।
नंबर एक टी20 गेंदबाज
आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। उन्होंने 7.49 की इकोनॉमी और 13.5 की औसत से 18 मैच में 36 विकेट चटकाए हैं।
भूगोल की किताब में खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज khan Sir से समझिए क्या होता है Delta
कम लागत में घर पर ऐसे शुरू करें मशरूम की खेती, हर महीने होगा दोगुना मुनाफा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ने वाले भारतीय कप्तान
रेस्टोरेंट जाकर खाने का है मन, मगर कंट्रोल रखना है वजन तो आधे घंटे पहले पिएं ये देसी ड्रिंक, बाहर खाकर भी नहीं होंगे मोटे
दुनिया में यहां गोल्ड है सबसे सस्ता, भारत से इतनी कम है कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited