25 करोड़ पाते अगर ऑक्शन में जाते, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने-माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मेगा ऑक्शन से जुड़ी एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है। उन्होंने दो खिलाड़ियों को नाम लिया है जो अगर ऑक्शन में जाते तो कोई भी टीम उन्हें 25 करोड़ में खरीद लेती।

मेगा ऑक्शन पर आकाश की भविष्यवाणी
01 / 05

मेगा ऑक्शन पर आकाश की भविष्यवाणी

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर जाने-माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस भविष्यवाणी में रिटेन हुए दो ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

ऑक्शन में जाते तो 25 करोड़ पाते
02 / 05

ऑक्शन में जाते तो 25 करोड़ पाते

आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन हुए 5 में से दो ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो अगर मेगा ऑक्शन में उतर जाते तो कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें 25 करोड़ रुपये तक दे सकती थी।

कौन हैं ये दो खिलाड़ी
03 / 05

कौन हैं ये दो खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा ने अपनी भविष्यवाणी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। उन्होंने इन दोनों को मनाने के लिए मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट की भी खूब तारीफ की।

जसप्रीत बुमराह पर आकाश चोपड़ा
04 / 05

जसप्रीत बुमराह पर आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं पूरी तरह से स्योर हूं कि अगर बुमराह किसी भी फ्रेंचाइजी को कह देते कि वह 25 करोड़ चाहते हैं तो कोई भी उन्हें 25 करोड़ रुपये दे देता। पिछले कुछ सालों की बात करें तो बुमराह सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर के तौर पर उभरे हैं। उन्हें मुंबई ने 18 करोड़ में रिटेन किया।

सूर्यकुमार यादव
05 / 05

सूर्यकुमार यादव

आकाश चोपड़ा ने दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का लिया। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भी जरूर अप्रोच किया होगा। वह टी20 में भारत के कप्तान हैं। उन्हें आसानी से 25 करोड़ मिल जाता लेकिन वह केवल 16.35 करोड़ में रिटेन हो गए जो दिखाता है कि उनमें जरा भी घमंड नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited