सबसे ज्यादा टीम से IPL खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप पर एरॉन फिंच

इंडियन प्रीमियर लीग को पैसा लीग भी कहा जाता है। यही कारण है कि यहां खिलाड़ी अपने फायदे के लिए टीम बदलते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने 10 में से 9 टीम के लिए आईपीएल खेला है। आज बात उन्हीं खिलाड़ियों की करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा टीम का किया प्रतिनिधित्व।

9 टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी
01 / 06

9 टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी

एरॉन फिंच एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 10 में से 9 टीम से आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड है। यह किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्याजा टीमों से खेलने का रिकॉर्ड है। फिंच ने RR, DD, PWI, SRH, MI, GL, PBKS, RCB, और KKR के लिए आईपीएल खेला।

11 सीजन में 9 टीम
02 / 06

11 सीजन में 9 टीम

2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले एरॉन फिंच ने कुल 11 आईपीएल सीजन खेले और इन 11 सीजन में 9 टीम का प्रतिनिधित्व किया। फिंच ने 92 मैच में 2,091 रन बनाए जिसमें उनके नाम 15 अर्धशतक है।

भारतीयों में जयदेव उनादकट
03 / 06

भारतीयों में जयदेव उनादकट

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी जयदेव उनादकट हैं। उन्होंने 8 टीम के लिए आईपीएल खेला। शुरुआत उन्होंने 2011 में केकेआर से किया।

इरफान पठान
04 / 06

इरफान पठान

इरफान पठान ने 6 अलग-अलग टीम का प्रतिनिधित्व आईपीएल में किया। उन्होंने पहला सीजन 2008 में खेला था।

मनीष पांडे
05 / 06

मनीष पांडे

मनीष पांडे ने 7 अलग-अलग टीम के लिए अपनी सेवाएं दी। पांडे MI (2008), RCB (2009–2010), PWI (2011–2013), KKR (2014–2017), SRH (2018–2021), LSG (2022), और DC (2023) का हिस्सा रहे।

युवराज सिंह
06 / 06

युवराज सिंह

2008 में डेब्यू करने वाले युवराज ने 6 टीम के लिए अपनी सेवाएं दी। 2019 में उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited