सबसे ज्यादा टीम से IPL खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप पर एरॉन फिंच

इंडियन प्रीमियर लीग को पैसा लीग भी कहा जाता है। यही कारण है कि यहां खिलाड़ी अपने फायदे के लिए टीम बदलते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने 10 में से 9 टीम के लिए आईपीएल खेला है। आज बात उन्हीं खिलाड़ियों की करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा टीम का किया प्रतिनिधित्व।

01 / 06
Share

9 टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी

एरॉन फिंच एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 10 में से 9 टीम से आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड है। यह किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्याजा टीमों से खेलने का रिकॉर्ड है। फिंच ने RR, DD, PWI, SRH, MI, GL, PBKS, RCB, और KKR के लिए आईपीएल खेला।

02 / 06
Share

11 सीजन में 9 टीम

2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले एरॉन फिंच ने कुल 11 आईपीएल सीजन खेले और इन 11 सीजन में 9 टीम का प्रतिनिधित्व किया। फिंच ने 92 मैच में 2,091 रन बनाए जिसमें उनके नाम 15 अर्धशतक है।

03 / 06
Share

भारतीयों में जयदेव उनादकट

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी जयदेव उनादकट हैं। उन्होंने 8 टीम के लिए आईपीएल खेला। शुरुआत उन्होंने 2011 में केकेआर से किया।

04 / 06
Share

इरफान पठान

इरफान पठान ने 6 अलग-अलग टीम का प्रतिनिधित्व आईपीएल में किया। उन्होंने पहला सीजन 2008 में खेला था।

05 / 06
Share

मनीष पांडे

मनीष पांडे ने 7 अलग-अलग टीम के लिए अपनी सेवाएं दी। पांडे MI (2008), RCB (2009–2010), PWI (2011–2013), KKR (2014–2017), SRH (2018–2021), LSG (2022), और DC (2023) का हिस्सा रहे।

06 / 06
Share

युवराज सिंह

2008 में डेब्यू करने वाले युवराज ने 6 टीम के लिए अपनी सेवाएं दी। 2019 में उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया।