USA के वंडर ब्वॉय ने डेब्यू में रचा इतिहास, बाल-बाल बचा गेल का महारिकॉर्ड

​Aaron Jones creates history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में यूएसए ने कनाडा को बुरी तरह से हरा दिया। टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज एरोन जोंस रहे डलास में कनाडा के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 के अपने डेब्यू मैंच में 10 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज टी 20 विश्व कप मैच में 10 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और किसी भी सहयोगी देश के पहले क्रिकेटर बन गए।


01 / 05
Share

एरोन जोंस ने खेली विस्फोटक पारी

बारबाडोस में जन्मे जोन्स नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कनाडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने एंड्रीज गौस के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। जोन्स ने मैच को छक्का जड़कर समाप्त किया और अपनी टीम को टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली जीत दिलाने में मदद की। जोन्स ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली और इसमें 10 गगनचुंबी छक्के जड़ इतिहास रच दिया।​

02 / 05
Share

​क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी

एरोन जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 11 सितंबर, 2017 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 विश्व कप मैच के दौरान, गेल ने 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे।​

03 / 05
Share

बाल-बाल बचा गेल का ये रिकॉर्ड

​दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड गेल के पास है। गेल ने 16 मार्च, 2016 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2016 टी20 विश्व कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे। अगर जोंस 2 और छक्के लगा देते तो ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाता।​

04 / 05
Share

एरोन जोंस ने रचा इतिहास

​जोंस टी 20 विश्व कप मैच में 10 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और किसी भी सहयोगी देश के पहले क्रिकेटर बन गए। वे ऐसा कमाल करने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं।​

05 / 05
Share

यूएसए ने दर्ज की टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत

​एरोन जोंस और उनके साथी एंड्रीयास गौस की शतकीय साझेदारी के चलते यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा।​