23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे आर्यवीर को विस्फोटक अंदाज में बधाई दी। उन्होंने आर्यवीर को बधाई देते हुए लिखा कि 23 रन से फेरारी चूक गए। उन्होंने ऐसा क्यों कहा और क्या है इसके पीछे की सच्चाई आइए जानते हैं।

कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर का धमाल
01 / 05

कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर का धमाल

कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने 297 रन की मैराथन पारी खेली। वह केवल 3 रन से ट्रिपल हंड्रेड से चूक गए।

लगाए 50 से ज्यादा चौके
02 / 05

लगाए 50 से ज्यादा चौके

आर्यवीर ने यह रन 309 गेंदों में 51 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से पिता वीरेंद्र सहवाग की याद ताजा कर दी।

सहवाग ने स्टाइल में दी बधाई
03 / 05

सहवाग ने स्टाइल में दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने बेटे आर्यवीर के इस धमाकेदार पारी पर अनोखे स्टाइल में शुभकामना दी। ये आग बरकरार रहे और यूं ही डैडी, डबल और ट्रिपल हंड्रेड लगाते रहो। उन्होंने आगे लिखा कि 23 रन से फेरारी चूक गए।

क्या है फेरारी की सच्चाई
04 / 05

क्या है फेरारी की सच्चाई

सहवाग के इस फेरारी के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल 2015 में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर आर्यवीर मेरे स्कोर 319 से आगे निकलते हैं तो वह उन्हें एक फेरारी देंगे। यही कारण है कि सहवाग ने यह पोस्ट अपने बेटे के लिए लिखा।

कोहली के साथ आर्यवीर
05 / 05

कोहली के साथ आर्यवीर

यह सालों पहले आर्यवीर की तस्वीर है जो आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ खींची गई हैं। आर्यवीर विराट को अपना आइडियल मानते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited