23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे आर्यवीर को विस्फोटक अंदाज में बधाई दी। उन्होंने आर्यवीर को बधाई देते हुए लिखा कि 23 रन से फेरारी चूक गए। उन्होंने ऐसा क्यों कहा और क्या है इसके पीछे की सच्चाई आइए जानते हैं।

01 / 05
Share

कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर का धमाल

कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने 297 रन की मैराथन पारी खेली। वह केवल 3 रन से ट्रिपल हंड्रेड से चूक गए।

02 / 05
Share

लगाए 50 से ज्यादा चौके

आर्यवीर ने यह रन 309 गेंदों में 51 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से पिता वीरेंद्र सहवाग की याद ताजा कर दी।

03 / 05
Share

सहवाग ने स्टाइल में दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने बेटे आर्यवीर के इस धमाकेदार पारी पर अनोखे स्टाइल में शुभकामना दी। ये आग बरकरार रहे और यूं ही डैडी, डबल और ट्रिपल हंड्रेड लगाते रहो। उन्होंने आगे लिखा कि 23 रन से फेरारी चूक गए।

04 / 05
Share

क्या है फेरारी की सच्चाई

सहवाग के इस फेरारी के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल 2015 में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर आर्यवीर मेरे स्कोर 319 से आगे निकलते हैं तो वह उन्हें एक फेरारी देंगे। यही कारण है कि सहवाग ने यह पोस्ट अपने बेटे के लिए लिखा।

05 / 05
Share

कोहली के साथ आर्यवीर

यह सालों पहले आर्यवीर की तस्वीर है जो आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ खींची गई हैं। आर्यवीर विराट को अपना आइडियल मानते हैं।