आयुष बदोनी ने मचाया कोहराम, 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए 165 रन

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोहराम मचा दिया। बदोनी ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 55 गेंद में 165 रन की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 308 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
01 / 05

300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आयुष बदोनी ने 55 गेंद में 165 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। उन्होंने 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद अगली 16 गेंद में 64 रन जड़ दिए।

शतकीय पारी में जड़े 19 छक्के
02 / 05

शतकीय पारी में जड़े 19 छक्के

आयुष बदोनी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 19 छक्के जड़े।

दूसरे विकेट के लिए की 286 रन की साझेदारी
03 / 05

दूसरे विकेट के लिए की 286 रन की साझेदारी

आयुष बदोनी ने प्रियांश आर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की। ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है।

पारी में लगे 31 छक्के
04 / 05

पारी में लगे 31 छक्के

आयुष बदोनी के अलावा दूसरे छोर पर शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने अपनी पारी में 10 चौके और 10 छक्के जड़ा। वहीं एक-एक छक्का ध्रुव सिंह और सार्थक रे के बल्ले से निकला।

टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
05 / 05

टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited