आयुष बदोनी ने मचाया कोहराम, 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए 165 रन
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोहराम मचा दिया। बदोनी ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 55 गेंद में 165 रन की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 308 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
आयुष बदोनी ने 55 गेंद में 165 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। उन्होंने 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद अगली 16 गेंद में 64 रन जड़ दिए।
शतकीय पारी में जड़े 19 छक्के
आयुष बदोनी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 19 छक्के जड़े।
दूसरे विकेट के लिए की 286 रन की साझेदारी
आयुष बदोनी ने प्रियांश आर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की। ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है।
पारी में लगे 31 छक्के
आयुष बदोनी के अलावा दूसरे छोर पर शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने अपनी पारी में 10 चौके और 10 छक्के जड़ा। वहीं एक-एक छक्का ध्रुव सिंह और सार्थक रे के बल्ले से निकला।
टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited