एबी डी विलियर्स ने बताया IPL 2025 में RCB के कप्तान का नाम

​RCB IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे प्रसिद्ध टीम आरसीबी ने भी काफी समझदारी से खिलाड़ियों को खरीदा। टीम ने ऑक्शन में कुल 82 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ऑक्शन के बाद जहां टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा है वहीं टीम का कप्तान कौन होगा इसे जानने को लेकर भी हर कोई उत्सुक है। इसी बीच टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने आरसीबी के कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।


डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का नहीं किया उपयोग
01 / 05

डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का नहीं किया उपयोग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं किया है और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में जाने दिया है। ऐसे में अब उनका कप्तान का स्लॉट खाली है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी का स्क्वॉड
02 / 05

आईपीएल 2025 में आरसीबी का स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, मोहित राठी, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख सलाम, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी।और पढ़ें

डी विलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी
03 / 05

डी विलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी

एबी डी विलियर्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी दोबारा कर सकते हैं। डी विलियर्स ने इसे लेकर अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा है कि 'ये कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन स्क्वॉड को देखते हुए वो (विराट कोहली) ही कप्तान बन सकता है।'

कोहली इसीलिए बन सकते हैं कप्तान
04 / 05

कोहली इसीलिए बन सकते हैं कप्तान

विराट कोहली के कप्तान बनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह आरसीबी का स्क्वॉड है जिसमें किसी के भी पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है ऐसे में टीम के पास कोई और ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है।

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
05 / 05

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। इस दौरान टीम को 66 मैचों में जीत और 70 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम उनकी कप्तानी में 2015, 2016, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited