मेगा ऑक्शन में डिविलियर्स ने RCB के लिए सुझाए ये चार नाम
विराट की तरह एबी डिविलियर्स का भी आईपीएल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। लेकिन आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने के लिए उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले एक सुझाव दिया है।
आरसीबी को डिविलियर्स की सलाह
डिविलियर्स अब भले आधिकारिक तौर पर आरसीबी के साथ नहीं हैं, लेकिन अब भी उनकी दिली इच्छा है कि उनकी टीम कम से कम एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीते। यही कारण है कि मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने आरसीबी को एक खास सलाह दी है।
बॉलिंग लाइनअप को लेकर सलाह
डिविलियर्स ने आरसीबी को यह सलाह गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने को लेकर दी है। उनका मानना है कि मेगा ऑक्शन 2025 में आरसीबी गेंदबाजी क्रम को स्ट्रांग करने के लिए चार खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।
पहला नाम
डिविलियर्स ने जिन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है उसमें पहला नाम युजवेंद्र चहल का है। चहल पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। राजस्थान ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया है और आरसीबी के पास एक शानदार मौका है।
कगिसो रबाडा
डिविलियर्स की सूची में दूसरा नाम कगिसो रबाडा का है। रबाडा भी इस बार ऑक्शन में होंगे और आरसीबी के लिए वह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
तीसरा नाम
डिविलियर्स की लिस्ट में तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है। आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक भुवी को इस बार हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है और आरसीबी के पास उन्हें अपना बनाने का सुनहरा मौका है।
चौथा नाम
डिविलियर्स की सूची में चौथा नाम रविचंद्रन अश्विन का है। राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आरसीबी इस चैंपियन गेंदबाज को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या तोड़ सकते हैं विराट और रोहित का रिकॉर्ड
दिल के साथ दिमाग भी रहेगा दुरुस्त, बस खाना शुरू करें 1 चम्मच ये काले-भूरे बीज, शरीर को बना देते हैं लोहा
JEE Advanced 2025: IIT जैसे अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन का आसान मौका, JEE Advanced के बढ़ गए अटेम्ट
Stars Spotted Today: मम्मी करीना कपूर संग राहा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे जेह, अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद स्पॉट हुईं मलाइका
Chhath Puja Mehndi Design Photo:अभी तक नहीं लगाई Chhath 2024 की मेहंदी? गोरे गोरे हाथों में झटपट रचाने के लिए बेस्ट हैं ये डिजाइन्स, देखें Latest Mehndi Design, Simple, Easy Photo
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited