मेगा ऑक्शन में डिविलियर्स ने RCB के लिए सुझाए ये चार नाम

विराट की तरह एबी डिविलियर्स का भी आईपीएल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। लेकिन आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने के लिए उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले एक सुझाव दिया है।

01 / 06
Share

आरसीबी को डिविलियर्स की सलाह

डिविलियर्स अब भले आधिकारिक तौर पर आरसीबी के साथ नहीं हैं, लेकिन अब भी उनकी दिली इच्छा है कि उनकी टीम कम से कम एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीते। यही कारण है कि मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने आरसीबी को एक खास सलाह दी है।

02 / 06
Share

बॉलिंग लाइनअप को लेकर सलाह

डिविलियर्स ने आरसीबी को यह सलाह गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने को लेकर दी है। उनका मानना है कि मेगा ऑक्शन 2025 में आरसीबी गेंदबाजी क्रम को स्ट्रांग करने के लिए चार खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

03 / 06
Share

पहला नाम

डिविलियर्स ने जिन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है उसमें पहला नाम युजवेंद्र चहल का है। चहल पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। राजस्थान ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया है और आरसीबी के पास एक शानदार मौका है।

04 / 06
Share

कगिसो रबाडा

डिविलियर्स की सूची में दूसरा नाम कगिसो रबाडा का है। रबाडा भी इस बार ऑक्शन में होंगे और आरसीबी के लिए वह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

05 / 06
Share

तीसरा नाम

डिविलियर्स की लिस्ट में तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है। आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक भुवी को इस बार हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है और आरसीबी के पास उन्हें अपना बनाने का सुनहरा मौका है।

06 / 06
Share

चौथा नाम

डिविलियर्स की सूची में चौथा नाम रविचंद्रन अश्विन का है। राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आरसीबी इस चैंपियन गेंदबाज को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।