फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह

Virat Kohli: फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को उनके सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने एक खास सलाह दी है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में किंग कोहली बल्ले से संघर्ष करते नजर आए थे और हर बार बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट खोया।

फॉर्म से जूझ रहे विराट
01 / 05

फॉर्म से जूझ रहे विराट

किंग कोहली विराट इन दिनों फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में वह 5 मैच में 23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बना पाए। पर्थ में शतकीय पारी के बाद उनका बल्ला एकदम खामोश रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता
02 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में विराट की फॉर्म टीम इंडिया की चिंता का कारण बन गया है, लेकिन ऐसी विपरीत परिस्थिति में कोहली को उनसे सबसे अच्छे दोस्त ने एक खास सलाह दी है।

डिविलियर्स की विराट को सलाह
03 / 05

डिविलियर्स की विराट को सलाह

डिविलियर्स ने विराट को अपने माइंड को रिसेट करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा विराट को लड़ाई पसंद है, लेकिन जब आप अपने फॉर्म में नहीं होते हैं, तो उन चीजों से छुटकारा पाना सबसे अच्छा है।

फॉर्म मुद्दा नहीं
04 / 05

फॉर्म मुद्दा नहीं

डिविलियर्स ने कहा विराट का फॉर्म मुद्दा नहीं है। उनमें इस तरह की परिस्थिति से बाहर निकलने का माद्दा है। कभी-कभी जरुरत होती है कि आप हर गेंद पर खुद को रिफोकस करें।

डिविलियर्स की सलाह
05 / 05

डिविलियर्स की सलाह

डिविलियर्स ने कहा कि वह हमेशा मैदान में विरोधी खिलाड़ी से उलझते हैं जो उनकी ताकत है, लेकिन साथ ही यह कभी-कभी कमजोरी भी बन जाती है। हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमी होती है और मुझे पूरा यकीन है कि हमेशा कि तरह इस बार भी वह इससे निकल आएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited