पांच धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी जो नहीं जीत पाए आईपीएल ट्रॉफी

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पहले सीजन से ही आईपीएल का अटूट हिस्सा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जिस भी टीम से दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में खेले और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। कई दक्षिण अफ्रीका दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहे और कुछ का सपना अधूरा ही रह गया। ऐसे में आज हम आपको उन 5 दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सके।

एबी डिविलियर्स Ab De Villiers
01 / 05

एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आतिशी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। तीन साल बाद वो आरसीबी से जुड़े और वहीं के होकर रह गए। 2008 से 2021 तक डिविलियर्स ने 14 बार खेले लेकिन खिताब नहीं जीत सके।और पढ़ें

जेपी डुमिनी JP Duminy
02 / 05

जेपी डुमिनी (JP Duminy)

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान रहे जेपी डुमिनी का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। डुमिनी ने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ साल 2009 में शुरुआत की थी। इसके बाद वो डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने। अंत में डुमिनी सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा बने खिताबी जीत नहीं हासिल कर सके। डुमिनी 2008 से 2018 तक उन्होंने 8 सीजन में 83 मैच खेले और 2029 रन बनाने के साथ 23 विकेट भी चटकाए।और पढ़ें

डेल स्टेनDale Steyn
03 / 05

डेल स्टेन(Dale Steyn)

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार डेल स्टेन अपने करियर में आईपीएल खिताब नहीं जीत सके। स्टेन 2008 से 2020 तक आईपीएल में 11 बार खेले लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे। स्टेन ने आरसीबी के साथ आईपीएल में शुरुआत की और तीन सीजन रहे। इसके बाद वो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। डेक्कन चार्जस के टर्मिनेट होने के बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन साल खेले। 2016 में स्टेन गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने। 2019 में स्टेन वापस आरसीबी से जुड़े और 2020 में उसके लिए खेलने के बाद लीग को अलविदा कहा। स्टेन ने लीग में खेले 95 मैच में 97 विकेट अपने नाम किए।और पढ़ें

कगिसो रबाडाKagiso Rabada
04 / 05

कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada)

दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी आईपीएल खिताबी जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है। रबाडा ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। रबाडा ने 2017 से 2024 के बीच शुरुआती चार सीजन दिल्ली की टीम के लिए खेले इसके बाद साल 2022 में वो पंजाब किंग्स से जुड़े। दोनों ही टीमें इस दौरान खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं। रबाडा ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के जरिए 64 मैच में ही 100 विकेट चटका लिए। उनका 7 सीजन में खिताबी जीत का सपना पूरा नहीं हो सका।और पढ़ें

एनरिक नॉर्खियाAnrich Nortje
05 / 05

एनरिक नॉर्खिया(Anrich Nortje)

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का आईपीएल में खिताबी जीत का सपना पूरा नहीं हो सका है। नॉर्खिया ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। नॉर्खिया पांच साल से दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य हैं लेकिन अबतक खिताब अपने नाम नहीं कर सके। उनके नाम 46 मैच में 60 विकेट दर्ज हैं। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited