पांच धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी जो नहीं जीत पाए आईपीएल ट्रॉफी
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पहले सीजन से ही आईपीएल का अटूट हिस्सा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जिस भी टीम से दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में खेले और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। कई दक्षिण अफ्रीका दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहे और कुछ का सपना अधूरा ही रह गया। ऐसे में आज हम आपको उन 5 दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सके।
एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आतिशी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। तीन साल बाद वो आरसीबी से जुड़े और वहीं के होकर रह गए। 2008 से 2021 तक डिविलियर्स ने 14 बार खेले लेकिन खिताब नहीं जीत सके।और पढ़ें
जेपी डुमिनी (JP Duminy)
दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान रहे जेपी डुमिनी का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। डुमिनी ने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ साल 2009 में शुरुआत की थी। इसके बाद वो डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने। अंत में डुमिनी सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा बने खिताबी जीत नहीं हासिल कर सके। डुमिनी 2008 से 2018 तक उन्होंने 8 सीजन में 83 मैच खेले और 2029 रन बनाने के साथ 23 विकेट भी चटकाए।और पढ़ें
डेल स्टेन(Dale Steyn)
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार डेल स्टेन अपने करियर में आईपीएल खिताब नहीं जीत सके। स्टेन 2008 से 2020 तक आईपीएल में 11 बार खेले लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे। स्टेन ने आरसीबी के साथ आईपीएल में शुरुआत की और तीन सीजन रहे। इसके बाद वो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। डेक्कन चार्जस के टर्मिनेट होने के बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन साल खेले। 2016 में स्टेन गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने। 2019 में स्टेन वापस आरसीबी से जुड़े और 2020 में उसके लिए खेलने के बाद लीग को अलविदा कहा। स्टेन ने लीग में खेले 95 मैच में 97 विकेट अपने नाम किए।और पढ़ें
कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada)
दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी आईपीएल खिताबी जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है। रबाडा ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। रबाडा ने 2017 से 2024 के बीच शुरुआती चार सीजन दिल्ली की टीम के लिए खेले इसके बाद साल 2022 में वो पंजाब किंग्स से जुड़े। दोनों ही टीमें इस दौरान खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं। रबाडा ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के जरिए 64 मैच में ही 100 विकेट चटका लिए। उनका 7 सीजन में खिताबी जीत का सपना पूरा नहीं हो सका।और पढ़ें
एनरिक नॉर्खिया(Anrich Nortje)
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का आईपीएल में खिताबी जीत का सपना पूरा नहीं हो सका है। नॉर्खिया ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। नॉर्खिया पांच साल से दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य हैं लेकिन अबतक खिताब अपने नाम नहीं कर सके। उनके नाम 46 मैच में 60 विकेट दर्ज हैं। और पढ़ें
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स ने बाद में बदले कपड़े, बांद्रा से ली थी ट्रेन, अब तक घूम रहा आजाद
Jaiprakash Associates News: 57 हजार करोड़ के कर्ज वाली जेपी पर किसका होगा नियंत्रण, 12000 करोड़ का दांव! समझें पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited