बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ये अनकैप्ड प्लेयर हुए शामिल
India Squad for Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का शुक्रवार को ऐलान हो गया। भारतीय टीम में तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है। तीन में से दो खिलाड़ियों को पहले भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन दोनों ही डेब्यू करने में नाकाम रहे। वहीं 22 वर्षीय ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने का ईनाम मिला। आईए जानते हैं कौन ये तीन खिलाड़ी?
अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल रणजी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन का ईनाम मिला है और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है। वो टीम के रिजर्व ओपनर होंगे। अभिमन्यु को इससे पहले दो बार इंग्लैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया लेकिन वो टेस्ट डेब्यू करने से चूक गए।
ईश्वरन का शानदार है घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड
अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार है। वो 99 प्रथम श्रेणी मैच में 7638 रन बना चुके हैं। जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। 233 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
नीतीश कुमार रेड्डी
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था और वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। भारतीय टीम लंबे समय से एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रही थी वो लताश अब पूरी होती दिख रही है। नीतीश गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने में माहिर हैं।
ऐसा रहा है नीतीश का प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन
22 वर्षीय नीतीश रेड्डी अबतक खेले 21 प्रथम श्रेणी मैच में 21.45 के औसत से 708 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक शामिल है। साथ ही गेंदबाजी में 21 मैच की 38 पारियों में 26.01 के औसत से 55 विकेट भी चटकाए हैं। 53 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हर्षित राणा को मिला मौका
हर्षित राणा को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन वो डेब्यू नहीं कर सके थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ रिजर्व गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी गई थी जिसमें वो अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़कर टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे। नीतीश को पिछले आईपीएल सीजन में पहचान मिली थी। 19 विकेट लेकर उन्होंने केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
ऐसा रहा है हर्षित का प्रथम श्रेणी करियर
हर्षित राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। अबतक खेले 9 प्रथम श्रेणी मैचों में वो 36 विकेट 24.75 के औसत से अपने नाम कर चुके हैं। 45 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited