शर्मनाक हार के बाद गंभीर मीडिया से छुपते दिखे, नायर ने आकर दे दिया अजीबोगरीब बयान

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया से दूर रहे और सहायक कोच अभिषेक नायर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेज दिया जिन्होंने अजीबोगरीब बयान दे दिया है।

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच
01 / 05

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच

मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहला मैच टीम इंडिया सिर्फ टाई करा सकी और अब दूसरे वनडे में उन्हें 32 रनों से शर्मनाक हार भी मिल गई। इस हार के बाद अब तीसरे वनडे में अगर टीम इंडिया हारी तो ट्रॉफी हाथ से गई। अगर जीते भी तो सीरीज ड्रॉ ही करा सकेंगे।

एक गेंदबाज ने अकेले किया पस्त
02 / 05

एक गेंदबाज ने अकेले किया पस्त

इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया के एक से एक दिग्गज बल्लेबाज श्रीलंका के 34 वर्षीय गेंदबाज जेफरी वेंटरसे के आगे पस्त हो गए। वेंडरसे ने अकेले 6 विकेट चटकाए जिसमें शीर्ष के 7 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज शामिल रहे।

हार के बाद नायर का बयान
03 / 05

हार के बाद नायर का बयान

इस करारी हार के बाद जहां टीम इंडिया को अपनी गलतियों को समझते हुए आगे बेहतर करने पर विचार करना चाहिए। वहीं टीम के सहायक कोच व गौतम गंभीर के बेहद खास अभिषेक नायर ने कुछ ऐसा कह दिया जो वाकई अजीब था।

अभिषेक नायर ने पिच को ठहराया जिम्मेदार
04 / 05

अभिषेक नायर ने पिच को ठहराया जिम्मेदार

नायर ने कहा- ये चौंकाने वाला था लेकिन आप जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में मैच का पासा किसी भी तरह पलट सकता था क्योंकि पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी। अगर आप पहले मैच पर भी गौर करो तो नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान था। गेंद के पुरानी पड़ जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं था खासतौर पर जब आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हों।और पढ़ें

उसी पिच पर खेले श्रीलंकाई
05 / 05

उसी पिच पर खेले श्रीलंकाई

नायर ने पिच पर हार का ठीकरा तो फोड़ दिया लेकिन फैंस यही कह रहे हैं कि उसी पिच पर श्रीलंकाई टीम भी खेली और सालों से कोलंबो में टीम इंडिया खेलती आई है और अधिकतर मैच जीते भी हैं। ऐसे में इस हार के लिए अकेले पिच पर कैसे ठीकरा फोड़ा जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited