शर्मनाक हार के बाद गंभीर मीडिया से छुपते दिखे, नायर ने आकर दे दिया अजीबोगरीब बयान

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया से दूर रहे और सहायक कोच अभिषेक नायर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेज दिया जिन्होंने अजीबोगरीब बयान दे दिया है।

01 / 05
Share

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच

मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहला मैच टीम इंडिया सिर्फ टाई करा सकी और अब दूसरे वनडे में उन्हें 32 रनों से शर्मनाक हार भी मिल गई। इस हार के बाद अब तीसरे वनडे में अगर टीम इंडिया हारी तो ट्रॉफी हाथ से गई। अगर जीते भी तो सीरीज ड्रॉ ही करा सकेंगे।

02 / 05
Share

एक गेंदबाज ने अकेले किया पस्त

इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया के एक से एक दिग्गज बल्लेबाज श्रीलंका के 34 वर्षीय गेंदबाज जेफरी वेंटरसे के आगे पस्त हो गए। वेंडरसे ने अकेले 6 विकेट चटकाए जिसमें शीर्ष के 7 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज शामिल रहे।

03 / 05
Share

हार के बाद नायर का बयान

इस करारी हार के बाद जहां टीम इंडिया को अपनी गलतियों को समझते हुए आगे बेहतर करने पर विचार करना चाहिए। वहीं टीम के सहायक कोच व गौतम गंभीर के बेहद खास अभिषेक नायर ने कुछ ऐसा कह दिया जो वाकई अजीब था।

04 / 05
Share

अभिषेक नायर ने पिच को ठहराया जिम्मेदार

नायर ने कहा- ये चौंकाने वाला था लेकिन आप जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में मैच का पासा किसी भी तरह पलट सकता था क्योंकि पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी। अगर आप पहले मैच पर भी गौर करो तो नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान था। गेंद के पुरानी पड़ जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं था खासतौर पर जब आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हों।

05 / 05
Share

उसी पिच पर खेले श्रीलंकाई

नायर ने पिच पर हार का ठीकरा तो फोड़ दिया लेकिन फैंस यही कह रहे हैं कि उसी पिच पर श्रीलंकाई टीम भी खेली और सालों से कोलंबो में टीम इंडिया खेलती आई है और अधिकतर मैच जीते भी हैं। ऐसे में इस हार के लिए अकेले पिच पर कैसे ठीकरा फोड़ा जा सकता है।