इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज की आतिशी अंदाज में शुरुआत की है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम को 20 ओवर में 132 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और लगातार विकेट चटकाकर उनके ऊपर दबाव बनाए रखा। कप्तान बटलर के अलावा और कोई खिलाड़ी पिच पर पैर नहीं जमा सका। इसके बाद जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो?

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
01 / 06

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने 43 गेंद शेष रहते जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ यह बची हुई गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया की यंग टीम ने इंग्लैंड के बैज बॉल वाले गेम प्लान की हवा निकाल दी। टीम इंडिया की जीत का सेहरा युवा ब्रिगेड के सिर पर सजा।

वरुण चक्रवर्ती
02 / 06

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में ऐसा फांसा कि वो पिच पर अपने पैर ही नहीं जमा सके। चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया। अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने ब्रूक और लिविंगस्टोन को दो गेंद के अंतराल में चलता कर दिया। अंत में बटलर को अपना शिकार बनाया। उन्हें जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।और पढ़ें

अर्शदीप सिंह
03 / 06

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। अर्शदीप ने अपने स्पेल के पहले दो ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स फिल साल्ट और बेन डकेट को चलता कर दिया। इसके इंग्लैंड तेज शुरुआत हासिल नहीं कर पाई। अर्शदीप ने कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

अभिषेक शर्मा
04 / 06

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य का पीछा आतिशी अंदाज में किया और 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। 235 के स्ट्राइकरेट से अभिषेक ने बल्लेबाजी करते हुए विजयी लक्ष्य को 12.5 ओवर में हासिल करने में अहम योगदान दिया।और पढ़ें

अक्षर पटेल
05 / 06

अक्षर पटेल

टी20 फॉर्मेट में बतौर उपकप्तान बुधवार को शुरुआत करते हुए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जैमी ओवरटन और गस एटकिंसन को अपना शिकार बनाया।

संजू सैमसन
06 / 06

संजू सैमसन

जीत के लिए 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को आतिशी शुरुआत दिलाने में संजू सैमसन की भूमिका अहम रही। सैमसन ने 20 गेंद में 26 रन बनाए। उन्होंने गस एटकिंसन के एक ओवर में 22 रन जड़ दिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited