बहन की तस्वीरें वायरल होने पर भारतीय बल्लेबाज का बयान आया

Abhishek Sharma Reacts On Virality Of Sister Komal: आईपीएल में धमाल और फिर जिम्बाब्वे दौरे पर भी अपना पहला ताबड़तोड़ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा का इंटरव्यू चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनसे ज्यादा उनकी बहन कोमल के वायरल होने पर अब अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी है।

01 / 06
Share

भारत के नए क्रिकेट स्टार अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा भारत के 23 वर्षीय क्रिकेटर हैं। उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेलीं कि टूर्नामेंट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गए। हाल में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई तब उन्होंने अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 46 गेंदों में शतक जड़ दिया। पिछले दिनों उनकी बहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिस पर अब अभिषेक ने बयान दिया है।

02 / 06
Share

आईपीएल के दौरान बहन कोमल चर्चा में आई

आईपीएल के दौरान अभिषेक शर्मा की बहन कोमल भी काफी चर्चा में रहीं। वो उनके मैच देखने आती थीं और देखते-देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। कोमल पेशे से एक डॉक्टर हैं।

03 / 06
Share

बहन कोमल के वायरल होने पर बोले अभिषेक

इस पर अभिषेक ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा- वो जब भी मैच देखने आती थी उसको सबसे ज्यादा चिंता अपने आउटफिट की होती थी। लेकिन जो उसने सपोर्ट किया है इस बार वो पूरी टीम को दिख रहा था कि वो हमारा लकी चार्म बन गई थी। टीम के सभी खिलाड़ी पूछने लगे थे कि वो मैच देखने आ रही है कि नहीं।

04 / 06
Share

अपने गुड लुक्स के लिए भी मशहूर हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि अपने गुड लुक्स के लिए भी मशहूर हैं। बेहद स्मार्ट और डैशिंग पर्सनैलिटी वाले इस भारतीय क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर फैंस कई बार फिल्म स्टार्स और मॉडल्स से तुलना करते हैं।

05 / 06
Share

लड़कियां ही नहीं, लड़कों ने भी अटेनशन दिया

बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा- खेल में हिट होने के बाद सिर्फ लड़कियां प्रभावित नहीं हुईं बल्कि मुझे काफी लड़कों से भी खूब अटेनशन मिला है। अच्छा लगता है। ये पल किसी भी क्रिकेटर या सेलेब्रिटी को प्रोत्साहित करते हैं।

06 / 06
Share

श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुने गए अभिषेक

बेशक अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे में जोरदार शतक जड़कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन फिर भी श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनको नहीं चुना गया है।