IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की इस प्लेइंग XI से सब हो जाएं सावधान
IPL 2025 SRH Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास वजह है नीलामी के बाद सभी 10 टीमों में हुए बड़े बदलाव। नए तेवरों व खिलाड़ियों के साथ टीमें उतरेंगी तो रोमांच दोगुना होना तय है। इस बार भी आईपीएल की मजबूत टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम दर्ज है। उन्होंने एक बेहतरीन टीम तैयार की है। पिछले साल आईपीएल फाइनल में उनकी टीम कई रिकॉर्डतोड़ पारियों के बाद हार गई थी और खिताब नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार भी वे ट्रॉफी के प्रबल दावेदार हैं। इसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए हैदराबाद के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, हालांकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से बेस्ट खिलाड़ी उनकी सबसे बेहतर प्लेइंग-11 तैयार करेंगे।


SRH की बेस्ट प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले 75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उसके बाद 44.80 करोड़ रुपये लगाकर नीलामी से 15 खिलाड़ियों को खरीदा था। उनके पास फिलहाल 20 खिलाड़ियों की टीम है और कौन हैं इनमें प्लेइंग-11 के बेस्ट 11 हकदार आइए जान लेते हैं।


IPL 2025 में SRH के ओपनर्स
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स एक बार फिर वही धुआंधार जोड़ी होगी जिसने पिछली बार तबाही मचाई थी। भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार बल्लेबाज ट्रेविस हेड।
टॉप ऑर्डर के 3 अन्य बल्लेबाज
ओपनर्स के अलावा उनके टॉप ऑर्डर में तीन नंबर पर ईशान किशन, चार नंबर पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन, जो टीम के विकेटकीपर भी होंगे।
छठे और सातवें नंबर पर कौन
टीम ने इस बार श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को 75 लाख रुपये में खरीदा है और वो उनको छठे स्थान पर बैटिंग कराना चाहेंगे। जबकि सातवें नंबर पर खुद कप्तान पैट कमिंस पिच पर शॉट्स लगाने आएंगे।
प्लेइंग-11 का सबसे खास पेसर
उनके गेंदबाजी आक्रमण में सबसे खास पेसर इस बार होंगे मोहम्मद शमी जिनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। शमी का अनुभव और वेरिएशन दुनिया की किसी भी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है।
बेहतरीन स्पिनर भी उतरेगा
इसके साथ हैदराबाद की प्लेइंग-11 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा भी मैदान पर उतरेंगे जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी हाल में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखी गई। जाम्पा को हैदराबाद ने 2.40 करोड़ में खरीदा है।
इन दो गेंदबाजों में भी है दम
हैदराबाद की इस सबसे मजबूत प्लेइंग 11 में आखिरी दो नाम हैं पेसर हर्षल पटेल जिन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे, उनको 8 करोड़ में खरीदा गया है। वहीं अंतिम नाम है तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह का जो दो साल CSK में रहकर अब हैदराबाद की टीम में 1.50 करोड़ रुपये में आए हैं।
राजघराने की बेटियों को ब्याह कर लाए ये बॉलीवुड स्टार्स, दहेज में भर-भरकर मिले होंगे सोने के थाल और गहने-जवाहरात
29 मार्च से इन 5 राशियों पर शुरू होगा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का कहर
आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसे बॉलीवुड सितारों ने कैसे किया वेट लॉस, जानें वजन कम करने का सेलिब्रिटी फॉर्मूला
IQ Test: तेज-तर्रार नजर पाने वाले ही 883 की भीड़ में ढूंढ़ पाएंगे 888, दम है तो खोजकर दिखाएं
IPL के टॉप-5 स्पिनर, भारतीयों का है जलवा
Exclusive: करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश के बीच 2025 में भी नहीं बनेंगे शादी के योग, खुद एक्टर ने किया कंफ्यूज!
Trump Auto Tariff: ट्रम्प का बड़ा ऐलान, अमेरिका में कार इंपोर्ट पर 25% टैरिफ, 10 पॉइंट में समझे क्या होगा इसका असर
IRCTC Tour Package: साउथ की सुंदरता देख खिल उठेगा मन, बस गर्मी की छुट्टियों में बैंगलोर से घूम आएं ये हिल स्टेशन
19 अप्रैल से कटरा से कश्मीर के लिए दौड़ेगी पहली ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी
पाकिस्तान में चीन का कॉल सेंटर ही लूट लिया, कोई कंप्यूटर ले गया तो किसी उठा ली कुर्सी, देखिए VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited