जिम्बाब्वे के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर
Five Indian Players To Watch Out Against Zimbabwe: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। अब तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी गेंमचेंजर साबित हो सकते हैं।
खिलाड़ी नंबर-1
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ जमकर चला। उन्होंने दूसरे मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए।
खिलाड़ी नंबर-2
टी20 वर्ल्ड कप में लंबे-लंबे छक्क लगाने वाले शिवम दुबे टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। उन्होंने 8 मैचों में 114.65 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। टीम को उनसे जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी की उम्मीद है।
खिलाड़ी नंबर-3
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ जमकर चला था। उन्होंने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली। उनको टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था।
खिलाड़ी नंबर-4
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं। वे ओवरऑल टॉप पर हैं।
खिलाड़ी नंबर-5
भारत के गेंदबाज मुकेश कुमार भी जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में कुल 4 विकेट चटकाए हैं।
Photos: जेम्स बॉन्ड वाली निगाह भी हो जाएगी फेल, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 007
Top 7 TV Gossips: 'बिग बॉस 18' को देख काम्या पंजाबी ने कहा 'छी', 4 महीने में बंद होने पर आया ये TV शो
बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं धनिया, जानिए कैसे करें इसकी खेती
इस कॉलेज से निकली सबसे ज्यादा लेडी IAS-IPS, कहलाता है टॉपर्स अड्डा
बारामती में यहां चुनावी जंग जबरदस्त, जानिए क्यों कहा जाता है चीनी का कटोरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited