जिम्बाब्वे के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर

Five Indian Players To Watch Out Against Zimbabwe: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। अब तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी गेंमचेंजर साबित हो सकते हैं।

01 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-1

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ जमकर चला। उन्होंने दूसरे मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए।

02 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-2

टी20 वर्ल्ड कप में लंबे-लंबे छक्क लगाने वाले शिवम दुबे टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। उन्होंने 8 मैचों में 114.65 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। टीम को उनसे जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी की उम्मीद है।

03 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-3

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ जमकर चला था। उन्होंने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली। उनको टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था।

04 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-4

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं। वे ओवरऑल टॉप पर हैं।

05 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-5

भारत के गेंदबाज मुकेश कुमार भी जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में कुल 4 विकेट चटकाए हैं।