IPL एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले शेरदिल भारतीय

Most Sixes in Single IPL Season by Indian: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग क्रिकेट लीग है। इस लीग में रनों के पहाड़ खड़े होते हैं और जमकर चौकों छक्कों की बारिश होती है। क्रिस गेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेल हर सीजन में छक्कों की झड़ी लगाई लेकिन आज हम ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

01 / 05
Share

अभिषेक शर्मा-42

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय होने का रिकॉर्ड दर्ज है। अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में खेले 16 मैच की 16 पारियों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 42 छक्के जड़े थे। वो लीग के 17वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।

02 / 05
Share

विराट कोहली-38

आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली है। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैच में कुल 38 छक्के जड़े थे। उनकी रिकॉर्ड 7 साल तक कायम रहा। पिछले सीजन में अभिषेक ने ये रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 38 छक्के जड़े थे।

03 / 05
Share

ऋषभ पंत-37

टीम इंडिया के आतिशी बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे पायदान पर हैं। पंत ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 37 छक्के जड़े थे।

04 / 05
Share

शिवम दुबे-35

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले भारत के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे पायदान पर हैं। शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में 16 मैच में 35 छक्के जड़े थे।

05 / 05
Share

अंबाती रायुडू-34

अंबाती रायुडू आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। रायुडू ने साल 2018 में खेले 16 मैच में 34 छक्के जड़े थे।