एंडी फ्लावर ने की भविष्यवाणी, ये 5 खिलाड़ी हैं भारत के भविष्य का सितारा

Five Players Future Stars of Team India: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 10 जुलाई को पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की। वहीं, अगले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और जिम्बाब्वे के बढ़त को 1-1 से बराकर कर दिया। अब टीम इंडिया की नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है। इस मुकाबले से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने भारत के भविष्य के पांच स्टार खिलाड़ियों के नाम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इसमें तो कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर रहे है।

खिलाड़ी नंबर-1
01 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को एक मुकाबले में हार और एक मुकाबले में जीत मिली है। वे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।

खिलाड़ी नंबर-2
02 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा भी टीम इंडिया के भविष्य के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो पारियों में कुल 100 रन बनाए। इसके अलावा आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

यशस्वी जायसवाल भी टीम के फ्यूचर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनका बल्ला आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाल मचा चुका है। उनको टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।

खिलाड़ी नंबर-4
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

आईपीएल ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रियान पराग का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हो चुका है। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ दो पारियों में उनका बल्ला शांत रहा है।

खिलाड़ी नंबर-4
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

2024 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल भी टीम के भविष्य के स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उनको मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वे जिम्बाब्वे के खिलाफ एक स्टंप और एक कैच लपकने में सफल रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited