हैदराबाद की इन चार खिलाड़ियों पर नजर, एक विदेशी भी शामिल
Sunrisers Hyderabad Can Retain Four Players: सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम आईपीएल के खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। लेकिन टीम को एक बार फिर खिलाड़ियों को लेकर मशक्कत करनी पड़ सकती है। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की टेंशन बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि हैदराबाद किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
इनके कप्तानी में पहुंचे थे फाइनल तक
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में उतरी थी। उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, टीम खिताबी अपने नाम करने से चूक गई थी।
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा का पिछले सीजन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहे थे।
ट्रेविड हेड
अभिषेक शर्मा के बाद ट्रेविड हेड ने भी तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने कई मैचों में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। यही वजह है कि टीम फाइनल तक पहुंच पाई थी। हालांकि, टीम खिताबी से चूक गई। ट्रेविस हेड ने 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे थे।
टी. नटराजन
टी. नटराजन आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। टीम उनको एक बार फिर अपने साथ रख सकती है।
भुवनेश्वर कुमार
स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए थे। वे अपने टीम के तीसरे टॉप विकेटटेकर रहे थे।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited