टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में मिली हार, लेकिन चौथे मैच में इंग्लैंड को इनसे रहना होगा सावधान

Five India Players To Watch Out Against England: इंग्लिश खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया है। पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 26 रन से शिकस्त दी थी। इंग्लैंड की यह सीरीज में लगातार दो हार के बाद पहली जीत है। वहीं, टीम इंडिया की यह सीरीज में पहली हार है। इसके अलावा भारतीय टीम को घर में 426 दिन के बाद हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड को भारत के इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।

अभिषेक शर्मा
01 / 05

अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बल्ला चल रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 212.96 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। वे टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं।

तिलक वर्मा
02 / 05

तिलक वर्मा

टीम इंडिया के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा का तीसरे मुकाबले में बल्ला नहीं चला। लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 128.23 की स्ट्रादक रेट से 109 रन बनाए हैं। वे टीम इंडिया के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।

हार्दिक पंड्या
03 / 05

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 50 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी चटकाए हैं।

वरुण चक्रवर्ती
04 / 05

वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी जारी है। उन्होंने तीन मैचों में 7.08 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं। वे भारत के टॉप विकेटटेकर हैं।

मोहम्मद शमी
05 / 05

मोहम्मद शमी

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वापसी हुई। उन्होंने 3 ओवर किए और 25 रन दिए, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। हालांकि, उनके पास विकेट चटकाने का अच्छा खासा अनुभव है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited