गिलक्रिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी, कब संन्यास लेंगे हिटमैन

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद से उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं।

01 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। खराब फॉर्म के बावजूद विराट और रोहित का खेलना तय है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने रोहित के रिटायरमेंट को लेकर भविष्यवानी की है।

02 / 05
Share

अगस्त में टेस्ट की वापसी

अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से WTC 2025-27 की सीजन शुरू हो जाएगा। गिलक्रिस्ट ने बताया कि रोहित इस सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

03 / 05
Share

गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी

एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है।

04 / 05
Share

रोहित के पास है मौका

रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बड़ा मौका है। भारतीय टीम 2013 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो धोनी के बाद दूसरे भारतीय कप्तान होंगे जिनके पास दो आईसीसी ट्रॉफी होगी।

05 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ जबकि आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।