IPL के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छह बल्लेबाज, एक भी भारतीय नहीं

IPL 2025 Mega Auction, Fastest Century in IPL 2008: आईपीएल के नए सीजन का रोमांच अगले साल मार्च-अप्रैल में होगा। इस मुकाबले से पहले आईपीएल के पहले सीजन के उन छह बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक जड़े थे। इस लिस्ट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं हैं।

01 / 06
Share

एडम गिलक्रिस्ट

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने 27 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 42 गेंदों पर शतक जड़ा था।

02 / 06
Share

सनथ जयसूर्या

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सनथ जयसूर्या आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंदों शतक जमाए थे।

03 / 06
Share

एंड्रयू साइमंड्स

डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।

04 / 06
Share

माइकल हसी

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले माइकल हसी आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेल शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 19 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक जमाए थे।

05 / 06
Share

ब्रेंडन मैकुलम

कोलकाता नाइटराइजर्स की ओर से खेलने वाले ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ 53 गेंदों पर शतक जड़ा था।

06 / 06
Share

शॉन मार्श

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शॉन मार्श आईपीएल के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठवें बल्लेबाज थे। उन्होंने 28 मई को राजस्थान के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़े थे।