राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Rashid Khan World Record: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तानी दिग्गज राशिद खान ने नया इतिहास रच दिया है। राशिद खान ने वो कमाल कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया में किसी क्रिकेटर ने नहीं किया।

01 / 06
Share

राशिद खान ने रचा इतिहास

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में अफगानिस्तानी टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, आइए जानते हैं क्या है उनका नया रिकॉर्ड।और पढ़ें

02 / 06
Share

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान दूसरा टेस्ट

बुलावायो में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने 72 रनों से जीत हासिल की और सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में सफलता दर्ज की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।और पढ़ें

03 / 06
Share

अफगानी दिग्गज राशिद खान का कमाल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अभी तक वनडे और टी20 क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स बनाते आए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल करके दिखाया है।और पढ़ें

04 / 06
Share

दूसरी पारी में 7 विकेट झटके

राशिद खान ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक गेंदबाजी की और टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अकेले 7 विकेट झटक लिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 66 रन लुटाए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे।और पढ़ें

05 / 06
Share

हर पारी में कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके साथ ही राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने दोनों पारियों में 20 से ज्यादा रन (25 और 23 रन) और मैच में 11 विकेट झटकने का कमाल किया। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 20 से अधिक रन और साथ ही 10 या उससे ज्यादा विकेट दो बार हासिल करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।और पढ़ें

06 / 06
Share

इससे पहले 2019 में हुआ था ऐसा

राशिद खान ने इससे पहले 2019 में पहली बार ये कमाल किया था जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 24 रन बनाए थे जबकि मुकाबले में 11 विकेट भी झटके थे।और पढ़ें