हारकर भी मालामाल हुआ अफगानिस्तान, आईसीसी देगा करोड़ों का ईनाम

राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। हालांकि उसका फाइनल में पहुंचने का सपना एडेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने चकनाचूर कर दिया। अफगानिस्तान की टीम पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 57 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट शेष रहते हासिल करके पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया और अफगानिस्तान का सपना टूट गया।

01 / 05
Share

हार कर भी मालामाल हुआ अफगानिस्तान

सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बावजूद अफगानिस्तान टीम मालामाल हो गई। आईसीसी ने पहली ही सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को करोड़ों की राशि देने का ऐलान किया था।

02 / 05
Share

अफगानिस्तान की झोली में आएंगे करोड़ों

अफगानिस्तान की टीम को आईसीसी की तरफ से बतौर ईनाम 7, 87, 500 अमेरिकी डॉलर( भारतीय मुद्रा में 6 करोड़ 58 लाख रुपये) की राशि मिलेगी।

03 / 05
Share

विजेता को मिलेगी रिकॉर्ड ईनामी राशि

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को इस बार 20.43 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिलेगी। वहीं उप-विजेता बनने वाली टीम के खाते में 10.68 करोड़ रुपये आएंगे।

04 / 05
Share

तीन टेस्ट टीमों को दी पटखनी

अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टेस्ट टीमों को पटखनी देकर अपनी शान में इजाफा किया।

05 / 05
Share

वनडे विश्व कप वाले शानदार प्रदर्शन को दोहराया

पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड को मात दी थी। उसी प्रदर्शन को 8 महीने बाद वो टी20 विश्व कप में दोहराने में सफल रही।