IPL 2025 नीलामी में इस अफगान प्लेयर पर हो सकती है करोड़ों की बारिश

Fazalhaq Farooqi IPL 2025 Mega Auction: अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने आईपीएल में पिछले कुछ सालों में सफलता के झंडे गाड़े हैं। दुनिया के बड़े क्रिकेट प्लेइंग देशों के खिलाड़ियों की तुलना में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की आईपीएल में मांग बढ़ गई है। जिन अफगान खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिला है वो अपने देश के भी आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बने। आईपीएल नीलामी से पहले राशिद खान रिटेन किए गए एकलौते अफगानी खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस बार भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लगेगी लेकिन एक खिलाड़ी को सभी 10 टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?

01 / 06
Share

फज़ल हक़ फारूक़ी पर होगी नज़र

बांए हाथ के तेज गेंदबाज फज़ल हक़ फारूक़ी को सभी 10 टीमें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी। फारूक़ी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विकेट टेकिंग गेंदबाजी से जमकर धमाल मचाया।

02 / 06
Share

टी20 विश्व कप में झटके सबसे ज्यादा विकेट

फ़ारूकी ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। फ़ारूकी ने

03 / 06
Share

2 करोड़ है फ़ारूकी का बेस प्राइज

फज़ल हक़ फारूकी आईपीएल 2025 की नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं। उन्हें 10 करोड़ रुपये के आस-पास की राशि मिलने का अनुमान है।

04 / 06
Share

Fazal haq Farooqi (7)

05 / 06
Share

50 लाख रुपये में हुए थे नीलाम

साल 2022 में फज़ल हक़ फारूकी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। 2023 से पहले उन्हें टीम ने इसी कीमत पर रिटेन भी किया था।

06 / 06
Share

दो टीमों के रहे नेट बॉलर

फज़ल हक़ फारूकी आईपीएल में नीलाम होने से पहले साल 2020 में पंजाब किंग्स और साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर थे। लेकिन इस दौरान उन्हें किसी भी टीम के मुख्य दल में शामिल होने का मौका नहीं मिला।