सचिन तेंदुलकर और पत्नी अंजलि की उम्र में है इतना फर्क, पहली मुलाकात गजब थी
भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनको कोई नहीं जानता था। वो अभी-अभी राष्ट्रीय टीम में आए थे और करियर शुरू होने के कुछ ही सालों बाद उनकी अंजलि से शादी हो गई थी। सचिन और अंजलि की जोड़ी को क्रिकेट जगत में बहुत सम्मान दिया जाता है। हम यहां जानेंगे कि आखिर इन दोनों की उम्र में कितना अंतर है और दोनों की पहली मुलाकात कैसी थी।

सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट को एक दौर में नई पहचान देने वाले सचिन तेंदुलकर आज संन्यास लेने के 11 साल बाद भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को निखारने में जुटे हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी है।

अंजलि तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर से शादी करने से पहले वो अंजलि मेहता थीं। गुजराती मूल की एक डॉक्टर। अंजलि ने अपने पति के करियर के लिए बहुत चीजों का त्याग किया है। शुरुआत में अपना करियर छोड़ा और सचिन के व्यस्त कार्यक्रम के चलते घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई और कई सालों तक दोनों बच्चों की देखभाल अकेले की।

सचिन-अंजलि की पहली मुलाकात
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की पहली मुलाकात बेहद दिलचस्प थी। साल 1990 की बात है जब सचिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे और मुंबई एयरपोर्ट पर अंजलि अपना मां का इंतजार कर रहीं थीं। दोनों ने एक दूसरे को पहली बार वहां देखा, ये पहली नजर का प्यार था। बाद में कुछ दोस्तों के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और बहुत जल्दी दोस्ती प्यार में बदल गई।

कब हुई शादी?
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की शादी 24 मई 1995 को हुई थी। यानी पहली मुलाकात के 5 साल बाद दोनों ने शादी कर ली। तब तक सचिन तेंदुलकर देश में जाना-माना नाम भी बन चुके थे। हालांकि अंजलि को क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं थी और शुरुआत में वो जानती भी नहीं थी कि सचिन क्रिकेटर हैं।

दोनों की उम्र में कितना फर्क?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। वो 51 साल के हैं। वहीं उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अंजलि तेंदुलकर का जन्म 10 नवंबर 1967 को हुआ था और वो 56 साल की हैं। यानी अंजलि और सचिन की उम्र में 5 साल का फर्क है।

अदब के शहर में गेंदबाज की गजब पिटाई, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद के बीच दीपिका ने इतराते हुए रेड ड्रेस दिए किलर पोज, फ्लॉन्ट किया करोड़ों रुपये का हार

भारत में पहली बार ये 'शख्स' बनाएगा हेलीकॉप्टर, TATA के साथ मिलकर रचेगा इतिहास

मुझ को जब भी है तेरी याद आई, दिन-दहाड़े शराब ले बैठा.., पढ़ें शिव कुमार बटालवी की मशहूर गजलों के चुनिंदा शेर

RCB के लिए एक सीजन में 600 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज

कल का मौसम 29 May 2025 : रफ्तार से आएगा तूफान, बारिश होगी जोरदार; गिरेंगे ओले होगा वज्रपात

ईरान में 3 भारतीय हो गए लापता, परिवारों के संपर्क में दूतावास; जानिए क्या है पूरा मामला?

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा DIRECT LINK

दिल्ली-एनसीआर में साइबर ठगों का मकड़ा जाल, होटलों को बनाया अपना अड्डा, 3 आरोपी गिरफ्तार

'जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सरकार का दायित्व नहीं...', मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने क्यों कही यह बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited