सहवाग और पत्नी आरती की उम्र में है इतना अंतर, कानून मंत्री ने अपने घर में करवाई थी शादी

Virender Sehwag And Aarti Ahlawat Love Story: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे धुआंधार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने आरती अहलावत से शादी की थी। दोनों की शादी काफी वाद-विवाद के बाद हुई थी। आइए जानते हैं कि क्या थी इसके पीछे की वजह है दोनों की उम्र में है कितना अंतर।

01 / 07
Share

सहवाग और आरती

टीम इंडिया ने अपने इतिहास में एक से एक ताबड़तोड़ ओपनर देखे लेकिन वीरेंद्र सहवाग जैसा कोई नहीं हुआ। वो एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कमाल किया, इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी से भारत को ना जाने कितने मैच जिताए। रिटायरमेंट के बाद वो कमेंट्री करने उतरे तो उनकी बेबाकी के सब कायल हो गए। वो भारतीय क्रिकेट के सबसे दिलचस्प चेहरों में से एक हैं। हम यहां वीरू की लव स्टोरी की बात करने जा रहे हैं जो उनके करियर जितनी ही दिलचस्प और फिल्मी रही थी। नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की निजी जिंदगी में उस दौरान क्या कुछ हुआ था इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

02 / 07
Share

सात साल की उम्र में पहली मुलाकात

वीरेंद्र सहवाग की आरती अहलावत से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वीरू सिर्फ 7 साल के थे। दिलचस्प बात ये थी कि आरती की बुआ की शादी सहवाग के एक कजिन से हुई थी जिससे दोनों घरों में अब रिश्तेदारी का संबंध हो गया था।

03 / 07
Share

रिश्ते से खुश नहीं था परिवार

वीरू और आरती एक दूसरे को लंबे समय से पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारों में रिश्तेदारी हो जाना बड़ी बाधा बन गया था। परिवार शुरुआत में इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं था क्योंकि उनके यहां करीबी रिश्तेदारी में शादी नहीं होती थीं। हालांकि दोनों ने अंत में अपने परिवारों को मना लिया।

04 / 07
Share

साल 2004 में शादी

आखिरकार दोनों परिवार मान चुके थे। वीरेंद्र सहवाग और खूबसूरत आरती अहलावत की शादी अप्रैल 2004 में हो गई। उस दौरान इन दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी और हर जगह बस इसी की चर्चा थी।

05 / 07
Share

कानून मंत्री के घर शादी

उन दिनों कानून मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली थे। अरुण जेटली का दिल्ली क्रिकेट से पुराना नाता रहा और वो हमेशा डीडीसीए से जुड़े रहे थे। सहवाग उनके काफी करीबी थे इसलिए जेटली ने सहवाग और आरती की शादी अपने सरकारी आवास पर करवाई थी।

06 / 07
Share

सहवाग-आरती की उम्र में इतना अंतर

वीरेंद्र सहवाग का जन्म अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था और उनकी उम्र 45 वर्ष है। वहीं उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आरती अहलावत का जन्म दिसंबर 1980 में हुआ था। यानी सहवाग अपनी पत्नी से दो साल बड़े हैं।

07 / 07
Share

वीरू और आरती के दो बेटे

शादी के तीन साल बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत को एक बेटा हुआ जिसका नाम आर्यवीर है। वहीं उसके तीन साल बाद 2010 में उनका एक और बेटा हुआ जिसका नाम वेदांत है।