ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचते ही छाईं खूबसूरत मनिका बत्रा, कई फोटोशूट हुए वायरल

Manika Batra Viral Photoshoot Ahead Of Paris Olympics 2024: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा जितना अपने खेल के लिए जानी जाती हैं। उतना ही वो अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इधर मनिका ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस पहुंचीं और उधर उनकी तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गईं।

मनिका बत्रा
01 / 07

मनिका बत्रा

इस महीने के अंत में शुरू होने वाले ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचना शुरू हो गए हैं। भारतीय टेबल टेनिस दल भी पेरिस पहुंच गया है, लेकिन सभी की नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर आकर टिक गई हैं और वो हैं मनिका बत्रा। बेहतरीन खेल के साथ-साथ अपनी अदाओं और खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली मनिका बत्रा पेरिस पहुंची तो अचानक उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर सर्च होना शुरू हो गईं और तमाम फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए हैं। मनिका बत्रा इस बार पदक लाएंगी इसका भारतीय खेल प्रेमियों को पूरा भरोसा है। फिलहाल तो उनकी खूबसूरती के ही चर्चे सबसे ज्यादा हैं।और पढ़ें

पेरिस से आई मनिका की मुस्कान
02 / 07

पेरिस से आई मनिका की मुस्कान

मनिका बत्रा ने ओलंपिक के लिए पेरिस जाने से पहले एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें शेयर की और उसके बाद उन्होंने फ्रांस में कदम रखने के बाद अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, यहां पहुंचकर अच्छा लग रहा है। फैंस कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और मुस्कान की तारीफ कर रहे हैं।

पुराने फोटोशूट वायरल
03 / 07

पुराने फोटोशूट वायरल

अभी ओलंपिक अभियान का आगाज नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही मनिका को जानने में फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है, यही वजह है कि उनके कुछ पुराने फोटोशूट व तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं।

भारत में कहां से हैं मनिका
04 / 07

भारत में कहां से हैं मनिका?

मनिका बत्रा 29 साल की हैं। उनका जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली में हुआ था। मनिका ने चार साल की उम्र से ही टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। स्टेट अंडर-8 टूर्नामेंट में जीत मिली तो उससे हौसला बढ़ा और बाद में कोच संदीप गुप्ता से ट्रेनिंग लेनी शुरू की, जिसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कम उम्र में मॉडलिंग ऑफर ठुकराए
05 / 07

कम उम्र में मॉडलिंग ऑफर ठुकराए

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मनिका बत्रा को 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग के कई ऑफर मिलने शुरू हो गए थे लेकिन अपने खेल पर ध्यान देने के लिए उन्होंने वो ठुकरा दिए। उन्होंने स्वीडन में ट्रेनिंग के लिए स्कॉलरशिप भी ऑफर हुई थी लेकिन उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था। मनिका फिटनेस फ्रीक हैं और नियमित एक्सरसाइज और योग करने में विश्वास रखती हैं।और पढ़ें

मनिका की सफलताएं
06 / 07

मनिका की सफलताएं

मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने एशियन गेम्स और एशियन कप में कांस्य पदक, कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके अलावा दक्षिण एशियाई खेलों में भी तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी
07 / 07

खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी

भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को भारत सरकार द्वारा 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2020 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited