एडन मारक्रम की पत्नी शराब चखकर करती है कमाई, दोनों की उम्र में इतना अंतर

​Aiden Markram wife Nicole Danielle: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को विकेट से धूल चटा दी है। इसी के साथ उन्होंने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। एडन मारक्रम पहले द.अफ्रीका के कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई है। मारक्रम की क्रिकेट के अलावा उनकी निजी जिंदगी की भी हर तरफ चर्चा रहती है। उनकी पत्नी निकोल काफी खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरें हर तरफ वायरल होती रहती है।

01 / 05
Share

मारक्रम और निकोल की लव स्टोरी

एडन मारक्रम और उनकी पत्नी निकोल डेनियल की लव स्टोरी बेहद खास है। दोनों कपल एक दूसरे को स्कूल के समय से डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी जो कि बाद में धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मारक्रम और निकोल दूर रहकर भी एक दूसरे के साथ रहे और उनका प्यार कम नहीं हुआ। मारक्रम और निकोल की तस्वीरें सामने आती रहती है।​

02 / 05
Share

कब हुई मारक्रम और निकोल की शादी?

एडन मारक्रम और निकोल डेनियाल ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार 22 जुलाई 2023 को शादी कर ली थी। निकोल हमेशा मारक्रम को सपोर्ट करने लिए मैदान पर आती हैं।​

03 / 05
Share

कौन हैं मारक्रम की पत्नी निकोल?

​निकोल डेनियाल पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं और ज्वेलरी बेचने का काम करती हैं। इसके अलावा वे वाइन टेस्टर भी हैं। वे अलग-अलग जाकर वाइन टेस्ट करती है और उनके रिव्यू देती हैं। वाइन एक प्रकार की शराब ही है।​

04 / 05
Share

दोनों की उम्र में कितना अंतर

निकोल डेनियाल का जन्म 9 अप्रैल 1995 को हुआ था। वे 29 साल की हैं। वहीं एडन मारक्रम का जन्म 4 अक्तूबर 1994 को हुआ था। वे भी 29 साल के हैं। हालांकि मारक्रम उनकी पत्नी से 7 महीने बड़े हैं।​

05 / 05
Share

पहली बार फाइनल में द.अफ्रीका

बता दें कि द.अफ्रीका क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भाग लेने वाली है। मारक्रम की कप्तानी में टीम को 27 जून को बारबाडोस में खिताबी मुकाबला खेलना है।​