एडन मारक्रम की पत्नी शराब चखकर करती है कमाई, दोनों की उम्र में इतना अंतर
Aiden Markram wife Nicole Danielle: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को विकेट से धूल चटा दी है। इसी के साथ उन्होंने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। एडन मारक्रम पहले द.अफ्रीका के कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई है। मारक्रम की क्रिकेट के अलावा उनकी निजी जिंदगी की भी हर तरफ चर्चा रहती है। उनकी पत्नी निकोल काफी खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरें हर तरफ वायरल होती रहती है।
मारक्रम और निकोल की लव स्टोरी
एडन मारक्रम और उनकी पत्नी निकोल डेनियल की लव स्टोरी बेहद खास है। दोनों कपल एक दूसरे को स्कूल के समय से डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी जो कि बाद में धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मारक्रम और निकोल दूर रहकर भी एक दूसरे के साथ रहे और उनका प्यार कम नहीं हुआ। मारक्रम और निकोल की तस्वीरें सामने आती रहती है।
कब हुई मारक्रम और निकोल की शादी?
एडन मारक्रम और निकोल डेनियाल ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार 22 जुलाई 2023 को शादी कर ली थी। निकोल हमेशा मारक्रम को सपोर्ट करने लिए मैदान पर आती हैं।
कौन हैं मारक्रम की पत्नी निकोल?
निकोल डेनियाल पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं और ज्वेलरी बेचने का काम करती हैं। इसके अलावा वे वाइन टेस्टर भी हैं। वे अलग-अलग जाकर वाइन टेस्ट करती है और उनके रिव्यू देती हैं। वाइन एक प्रकार की शराब ही है।
दोनों की उम्र में कितना अंतर
निकोल डेनियाल का जन्म 9 अप्रैल 1995 को हुआ था। वे 29 साल की हैं। वहीं एडन मारक्रम का जन्म 4 अक्तूबर 1994 को हुआ था। वे भी 29 साल के हैं। हालांकि मारक्रम उनकी पत्नी से 7 महीने बड़े हैं।
पहली बार फाइनल में द.अफ्रीका
बता दें कि द.अफ्रीका क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भाग लेने वाली है। मारक्रम की कप्तानी में टीम को 27 जून को बारबाडोस में खिताबी मुकाबला खेलना है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited